- नीतीश सरकार का अल्पसंख्यकों को 10 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण

नीतीश सरकार का अल्पसंख्यकों को 10 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण


-अल्पसंख्यक उद्यमी योजना 


पटना । बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के कल्याण के लिए सरकार का खजाना खोल दिया है। नीतीश सरकार ने बिहार में अल्पसंख्यक उद्यमी योजना चलाई है। इस योजना में राज्य सरकार की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को कारोबार शुरू करने के लिए मदद की जाती है।अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को 10 लाख रुपए तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। ऋण की राशि पर 50 फीसदी सरकार की ओर से अनुदान देने के साथ ही बची राशि को सात साल तक ब्याज मुक्त रखा जाएगा। इन 7 सालों में कर्ज की 50 फीसदी राशि वापस करनी होगी। इस योजना से अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार युवाओं के अलावा महिलाओं को भी लाभ मिलेगा। अल्पसंख्यक समाज के 63 हजार 586 छात्र-छात्राओं को मिला है।

बक्सर:अल्पसंख्यकों को उद्योग लगाने हेतु 10 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण। - RK TV  News

 यह लाभ मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत साल 2022-23 में अब तक 63 हजार 586 अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को मिला है। कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी करने के लिए 1 हजार 210 अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को हर महीने एक हजार रुपए की अनुदान राशि दी जाती है। इसके अलावा हॉस्टल में रहने वाले हर छात्र को 15 किलो अनाज मुफ्त में दिया जाता है। अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास योजना के तहत बिहार सरकार 46 हॉस्टल का संचालन कर रही है।

बक्सर:अल्पसंख्यकों को उद्योग लगाने हेतु 10 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण। - RK TV  News

ये भी जानिए...........

- दिल्ली में ठंड का डबल अटैक, पहली बार दिखा कोहरे का असर

बक्सर:अल्पसंख्यकों को उद्योग लगाने हेतु 10 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण। - RK TV  News

 इसके अलावा अल्पसंख्यक छात्रों के रहने के लिए ऐसे 7 नए हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है। तलाकशुदा और परित्यक्ता मुस्लिम महिला को मदद तलाकशुदा और परित्यक्ता मुस्लिम महिला को नीतीश सरकार 25 हजार रुपए की सहायता देती है। नीतीश सरकार ने हर जिले में कम से कम एक अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण करने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत दरभंगा और किशनगंज में निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है। जर्जर हो चुके मदरसों को बेहतर बनाया जा रहा है। साल 2023-24 में मदरसों के सुदृढ़ीकरण के लिए नीतीश सरकार ने 39 करोड़ रुपए आवंटित किये हैं। मदरसों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए 4 हजार शिक्षकों और 2 हजार प्रधान मौलवियों का प्रशिक्षण दिया गया है।
बक्सर:अल्पसंख्यकों को उद्योग लगाने हेतु 10 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण। - RK TV  News

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag