- खुफिया प्रमुख की पत्नी की हत्या का प्रयास

खुफिया प्रमुख की पत्नी की हत्या का प्रयास


टेस्ट रिपोर्ट्स में मारियाना के भोजन में जहर की पु‎ष्टि 


लंदन । यूक्रेन की खुफिया एजेंसी के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल किरिलो बुडानोवा की पत्नी की हत्या की कोशिश हुई है। बताया गया है कि मारियाना को जिन पदार्थों से जहर दिया गया उनका रोजमर्रा की जिंदगी या मिलिट्री ऑपरेशन में किसी भी तरह से उपयोग नहीं किया जाता। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मारियाना के टेस्ट हुए। टेस्ट रिपोर्ट्स में उन्हें जहर दिए जाने की पुष्टि हुई। सत्रों के मुताबिक, मंगलवार को मारियाना बुडानोवा को जहर दिया गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है।

Vladimir Putin enemy Ukraine spy chief Budanova wife poisoned with heavy  metals - International news in Hindi - पुतिन की नाक में दम करने वाले जासूस  की पत्नी को जहर, यूक्रेन में

ये भी जानिए...........

- अफगान राजनयिक को तलब कर पाक ने की आतंकवादी को सौंपने की मांग

Vladimir Putin enemy Ukraine spy chief Budanova wife poisoned with heavy  metals - International news in Hindi - पुतिन की नाक में दम करने वाले जासूस  की पत्नी को जहर, यूक्रेन में

सूत्रो के मुताबिक, कई इंटेलिजेंस से जुड़े कई अधिकारियों (सीक्रेट एजेंट्स) को भी मारने की कोशिश की गई है। उन्हें भी जहर दिया गया है। हालांकि रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि लेफ्टिनेंट जनरल किरिलो बुडानोवा को भी टारगेट बनाया गया या नहीं। वहीं, जहर किसने किया इसकी जानकारी नहीं दी गई। रिपोर्ट में रूस के इसमें शामिल होने का जिक्र भी नहीं किया गया।
Vladimir Putin enemy Ukraine spy chief Budanova wife poisoned with heavy  metals - International news in Hindi - पुतिन की नाक में दम करने वाले जासूस  की पत्नी को जहर, यूक्रेन में

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag