नई दिल्ली । विमान में मियां-बीवी के बीच ऐसी लड़ाई हुई कि विमान को जाना था बैंकॉक पर पहुंच गया दिल्ली। बुधवार को म्यूनिख से बैंकॉक के लिए उड़ान भरने वाली लुफ़्थान्सा एयरलाइन के एक विमान को यात्री के व्यवहार की वजह से रास्ता बदलकर दिल्ली आना पड़ा। सूत्रों ने बताया कि विमान को दिल्ली लाने का फैसला केबिन क्रू की शिकायत के बाद लिया गया। केबिन क्रू के सदस्यों ने विशेष तौर से पति और पत्नी के बीच हो रही लड़ाई की शिकायत की थी।
दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात उड़ान सुरक्षा कर्मियों ने बताया, पति-पत्नी के बीच लड़ाई क्यों हुई इसकी जानकारी अब तक नहीं लग पाई है। लेकिन पति-पत्नी के बीच लड़ाई की वजह से ही फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा। हालांकि, इस विमान को उड़ा रहे पायलट ने पहले पाकिस्तान के नजदीक प्लेन को लैंड करने की इजाजात मांगी थी लेकिन पायलट के आग्रह को ठुकरा दिया गया। पाकिस्तान के नजदीक विमान को क्यों उतरने की इजाजत नहीं दी गई अभी इसके बारे में पता नहीं चल सका है।
लुफ्थांसा की विमान संख्या को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पर उतरने की इजाजत दी गई गई थी। पायलट ने एटीसी से संपर्क कर बात विमान में यात्री के गलत व्यवहार के बारे में जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि विमान के अंदर जर्मन युवक और उसकी थाई पत्नी के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी। पहले पत्नी ने अपने पति के खराब व्यवहार की शिकायत पायलट से की थी। महिला ने पायलट से कहा था कि उसके पति उसे धमकी दे रहे हैं और फिर उन्होंने पायलय से हस्तक्षेप की मांग की थी। दिल्ली पहुंचने के बाद जर्मन नागरिक को विमान से उतार लिया गया। डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन अब जर्मन एंबेसी से संपर्क कर यात्री के बारे में बातचीत कर रहा है। हालांकि, यात्री ने माफी मांग ली है।