- दिल्ली  में दत्ताजी डिडोलकर का जन्म शताब्दी वर्ष मनाएगी एबीवीपी

दिल्ली  में दत्ताजी डिडोलकर का जन्म शताब्दी वर्ष मनाएगी एबीवीपी


नई दिल्ली ।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी)  अपने 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उपलक्ष्य में 7 से 10 दिसंबर के दौरान विशाल प्रदर्शनी का आयोजन करेगी। विद्यार्थी परिषद के संस्थापक सदस्य तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रहे स्व। दत्ताजी डिडोलकर पर प्रदर्शनी में केंद्रित रहेगा। राष्ट्रीय अधिवेशन सह प्रदर्शनी का आयोजन दिल्ली के बुराड़ी क्रासिंग के पास स्थित विशाल डीडीए ग्राउंड में किया जाएगा। अधिवेशन की तैयारी अंतिम चरण में हैं। सभागार बनकर तैयार है। यहां पर पेंटिंग लगाई जा रही है। इस बार सभागार का नाम दत्ताजी डिडोलकर प्रदर्शनी सभागार रखा गया है। बता दें कि यह वर्ष दत्ताजी डिडोलकर का जन्म शताब्दी वर्ष भी। दत्ताजी डिडोलकर को समर्पित प्रदर्शनी में कुल आठ थीम रखे गए हैं

ABVP Will Celebrate Birth Centenary Dattaji Didolkar In Delhi Grand  Auditorium Ready In Burari DDA Ground 10 Thousand Students Participate |  Delhi में दत्ताजी डिडोलकर का जन्म शताब्दी वर्ष मनाएगी ABVP, बुराड़ी

, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज तथा हिंदवी स्वराज्य, दिल्ली का वास्तविक इतिहास, स्वाधीनता आंदोलन की गौरवगाथा, विश्वगुरु भारत, विद्यार्थी परिषद का 75 वर्षों का इतिहास, विविध क्षेत्रों में अभाविप के आयामों के कार्य, राष्ट्रीय एकात्मता, पर्यावरण आदि विषय केन्द्र में रहेंगे। इस प्रदर्शनी को मूर्त रूप देने के लिए बीते एक महीने से अधिक समय से देशभर के अलग-अलग आर्ट्स महाविद्यालयों के 200 विद्यार्थी तैयारियों में जुटे थे, जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज, दिल्ली के इतिहास , राष्ट्रीय एकात्मता तथा स्वाधीनता आंदोलन पर 160 से अधिक पेंटिंग बनाई हैं। प्रदर्शनी स्थल पर ही मिट्टी तथा बालू से अलग-अलग कलाकृतियां भी उकेरी जाएंगी। 

ये भी जानिए..................

ABVP Will Celebrate Birth Centenary Dattaji Didolkar In Delhi Grand  Auditorium Ready In Burari DDA Ground 10 Thousand Students Participate |  Delhi में दत्ताजी डिडोलकर का जन्म शताब्दी वर्ष मनाएगी ABVP, बुराड़ी

- चुनाव में भाजपा-कांग्रेस दोनों को बहुमत नहीं मिला तो क्या होगा?

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि भारत को समझने के लिए युवाओं को भारतीय दृष्टि से इतिहास का अध्ययन करना होगा। दत्ताजी डिडोलकर का यह जन्म शताब्दी वर्ष है। शैक्षणिक संस्थानों में सुधार, विवेकानन्द शिला स्मारक, कन्याकुमारी की स्थापना में प्रमुख भूमिका सहित उनके विभिन्न प्रयास वर्तमान की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनका पूरा जीवन देश के अनेक सकारात्मक बदलावों को समर्पित रहा है। दत्ताजी डिडोलकर पर आधारित प्रदर्शनी विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से भाग ले रहे हजारों विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी।
ABVP Will Celebrate Birth Centenary Dattaji Didolkar In Delhi Grand  Auditorium Ready In Burari DDA Ground 10 Thousand Students Participate |  Delhi में दत्ताजी डिडोलकर का जन्म शताब्दी वर्ष मनाएगी ABVP, बुराड़ी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag