- लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी एनसीआर में एक और नए रूट पर चलेगी मेट्रो ट्रेन

लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी एनसीआर में एक और नए रूट पर चलेगी मेट्रो ट्रेन


नई दिल्ली ।  नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन की तरफ से लाखों लोगों को खुशखबरी देने की तैयारी  चल रही है। अब एनसीआर में एक और नए रूट पर मेट्रो ट्रेन चलेगी। इससे लाखों लोगों को फायदा होगा। एनएमआरसी ने एक्वा लाइन मेट्रो की विस्तार प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर ली है। अब इसे नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भेज दिया गया है। खास बात है कि एक्वा लाइन के विस्तार के अंतर्गत आठ नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इससे नोएडा से एक और नए रूट से लोग दिल्ली पहुंच सकेंगे। एक्वा लाइन के विस्तार से हरियाणा के बीच भी आवागमन और बेहतर होगा। नया मेट्रो रूट सीधे तौर पर ब्लू लाइन और मजेंटा लाइन से जुड़ा होगा। मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर को एनएमआरसी की अगली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। इसके बाद इसे प्रदेश और केंद्र सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

New Metro Line:नोएडा और दिल्ली वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, NCR में एक  और नए रूट पर चलेगी मेट्रो - New Metro Line: A big good news for the people  of

ये भी जानिए..................

- मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने की मुख्यमंत्री शिंदे से मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज

New Metro Line:नोएडा और दिल्ली वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, NCR में एक  और नए रूट पर चलेगी मेट्रो - New Metro Line: A big good news for the people  of

 इस मेट्रो लाइन के संचालन के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के आसपास के दर्जनों आवासीय सेक्टरों के साथ यहां आइटी कंपनियों में कार्य करने वाले लोगों के लिए नोएडा-दिल्ली के बीच का आवागमन बेहतर हो जाएगा। एक्वा लाइन का विस्तार बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ सेक्टर-142 तक किया जाएगा। बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन के बीच 11.56 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर आठ मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। सभी मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड होंगे। बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन एक्वा लाइन के साथ ही ब्लू लाइन को मजेंटा लाइन का इंटरचेंज बनेगा, जबकि आठ स्टेशन के बाद एक्वा लाइन मेट्रो के वर्तमान ट्रैक पर सेक्टर-142 के पास जुड़ेगा। परियोजना की लागत 2254 करोड़ 35 लाख रुपये है।
New Metro Line:नोएडा और दिल्ली वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, NCR में एक  और नए रूट पर चलेगी मेट्रो - New Metro Line: A big good news for the people  of

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag