- गाड़ियों की सनरूफ से बाहर निकल कर मचाया हुड़दंग

गाड़ियों की सनरूफ से बाहर निकल कर मचाया हुड़दंग


-5 गाड़ियां जब्त, लाखों रुपयों का चालान भी काटा


नई दिल्ली। आजकल कारें ऐसे फीचर्स के साथ आ रही हैं जो आपके सफर को आरामदायक तो बनाती ही हैं बल्कि कुछ फीचर्स के पीछे बड़ी साइंस भी होती है। इन फीचर्स को देखकर ही लोग अपने लिए कारों का चयन करते हैं। ऐसा ही एक फीचर है सनरूफ का।हाल ही में सनरूफ को लेकर लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में एक शादी समारोह के लिए जा रहे कुछ युवाओं के गाड़ियों की सनरूफ से बाहर निकल कर सड़कों पर हुड़दंग मचाया। ये वारदात नोएडा में हुई और इसके बाद पुलिस ने 5 गाड़ियों को जब्त करने के साथ ही लाखों रुपयों का चालान भी काटा। अब इस वारदात के बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर सनरूफ कारों में क्यों दी जाती है और इस तरह की मौज मस्ती कितनी व कैसे खतरनाक हो सकती है। कारों में नैचुरल लाइट की कमी न हो इसके लिए सनरूफ को दिया जाता है। साथ ही कार में एयरी फील आए और किसी भी तरह से घुटन का अहसास न हो।
 हुड़दंग करने के लिए नहीं होती है कार की Sunroof, मौत को न्योता देती है ऐसी  हरकत, नहीं संभले तो चुकानी पड़ेगी कीमत - Proper Use of car Sunroof  advantages and disadvantages

 

सनरूफ का सबसे बड़ा काम कार के टैंपरेचर को मेंटेन करना होता है। केबिन के टेंपरेचर को सनरूफ काफी हद तक मेंटेन रखती है। धूप में खड़ी गाड़ी या फिर गर्मियों के मौसम में कार में ऑक्सीजन की खासी कमी हो जाती है। सनरूफ को खोलने से गर्म गैस उससे निकल जाती है और कार में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ जाती है। केबिन में फ्रैश फील के लिए भी सनरूफ एक बेहतर फीचर होता है। रूफ से आने वाली सनरेज और इसको खोलने पर एयर फ्लो सही रहने से कार में मौजूद गंध आसानी से बाहर निकल जाती है। ऐसी स्थिति में दो गाड़ियों में टक्कर होती है 

हुड़दंग करने के लिए नहीं होती है कार की Sunroof, मौत को न्योता देती है ऐसी  हरकत, नहीं संभले तो चुकानी पड़ेगी कीमत - Proper Use of car Sunroof  advantages and disadvantages

ये भी जानिए..................

हुड़दंग करने के लिए नहीं होती है कार की Sunroof, मौत को न्योता देती है ऐसी  हरकत, नहीं संभले तो चुकानी पड़ेगी कीमत - Proper Use of car Sunroof  advantages and disadvantages

- नवंबर में जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रहा

तो सनरूफ से बाहर निकले व्यक्ति को सबसे ज्यादा खतरा होगा साथ ही ये जानलेवा भी हो सकता है। वहीं चलती गाड़ी में सनरूफ से बाहर निकलने पर पुलिस चालान भी काट सकती है। ऐसे में चलती कार में सनरूफ से बाहर निकलना हर हाल में खतरनाक ही साबित होता है। सनरुफ से बाहर निकल कर ट्रैवल करना काफी खतरनाक हो सकता है। ड्राइव के दौरान यदि कोई सनरूफ से बाहर निकला हो और इस दौरान तेज ब्रेक लगाने की नौबत आए तो व्यक्ति गाड़ी से बाहर निकल कर गिर सकता है। 

हुड़दंग करने के लिए नहीं होती है कार की Sunroof, मौत को न्योता देती है ऐसी  हरकत, नहीं संभले तो चुकानी पड़ेगी कीमत - Proper Use of car Sunroof  advantages and disadvantages

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag