क्वींसलैंड। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की रहने वाली लूसी ऑरा ने अपने पति की मारपीट से तंग आकर पति का घर छोड़ दिया है। अब जहां लूसी अपने बच्चों के साथ रह रहीं हैं वहां सांप और मकडियों का डर बना रहता है। इसके बाद भी लूसी खुश है और जिस तरह की उन्होंने रहने की व्यवस्था की है वो किसी स्वर्ग से कम नहीं है। हालातों से लड़ते हुए दो बच्चों की एक सिंगल मदर ने जहां घर बनाया वह हैरान करने वाला है। वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ कुरंड्रा के रेलफॉरेस्ट टाउन में स्थित एक कैंप ग्राउंड में एक टेंट में रहती है।किसी ने नहीं सोचा था कि लूसी एक टेंट को शानदार घर बना देंगी. उन्होंने जब टिकटॉक वीडियो के जरिए लोगों को अपना घर दिखाया तो लोग हैरान रह गए। उसने बताया कि ये टेंट उसके और उसके बच्चों के लिए आलीशान घर है क्योंकि यहां सबसे ज्यादा असुरक्षित होते हुए भी सुरक्षित महसूस करते हैं.
उन्होंने हंसते हुए कहा कि कम से कम कोई मकान मालिक किसी वजह से हमें घर से बाहर तो नहीं निकालेगा। इस कैंप साइट में कम्यूनल टॉयलेट हैं और इसके अलावा नहाने के लिए नदी है। हालांकि, इस इलाके में तूफान, जहरीले सांप और मकड़ियों का खतरा बरकरार रहता है लेकिन इसके बावजूद लूसी इसे अपने और अपने बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित जगह बताती हैं। लोगों ने जब लूसी के वीडियो को देखा तो उनके रहन सहन पर तारीफों के पुल बांध दिए। एक यूजर ने लिखा- मैं बड़े घर में पली बढ़ी हूं लेकिन वहां कभी प्यार नहीं मिला। मैं समझ सकती हूं कि तुम यहां अपने बच्चों के साथ कितने सुकून से और खुश होगी। किसी और ने लिखा- तुम्हारा घर किसी स्वर्ग से कम नहीं- यहां चारों ओर खुशियां ही खुशियां हैं।
लूसी ने कहा, अगर मुझे अब घर किराए पर लेना पड़े तो मैं नहीं लूंगी क्योंकि मैं अपने आप में काफी सुरक्षित महसूस करती हूं। यहां मुझे पता है कि मैं बेघर रहकर भी हमेशा ठीक रह सकती हूं। मेन चीज जो शानदार लगती है वो है प्रकृति के बीच रहना। एक अन्य क्लिप में, लूसी अपने फॉलोअर्स को बड़े तम्बू के अंदर ले गई, जो किताबों, कपड़ों और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट से भरा हुआ था। इस घर में कुछ एस्थेटिक चीजें भी थीं जिसमें फर्श पर रंगीन दरी और तम्बू की कैनवास छत पर छोटे से झूमर थे।ऑरा और उसके बच्चे कुरंड्रा के रेलफॉरेस्ट टाउन में स्थित एक कैंप ग्राउंड में रहते हैं - जो ग्रेट बैरियर रीफ से 15 मिनट की ड्राइव दूर है।