- मु‎स्लिम वोट से  सचिन पायलट की जीत तय : सुखबीर जौनपुरिया

मु‎स्लिम वोट से  सचिन पायलट की जीत तय : सुखबीर जौनपुरिया

  •  
  • - राजस्थान विधानसभा प‎रिणाम से पूर्व  भाजपा सांसद ने बताया पार्टी की खा‎मियां


  • जयपुर। टोंक के भाजपा सांसद सुखबीर जौनपुरिया ने 3 दिसंबर को घोषित होने वाले राजस्थान विधानसभा प‎रिणाम से पूर्व  सचिन पायलट की जीत का दावा करते हुए कहा है ‎कि  माइनॉरिटी के पास मजबूरी है कि किसी और को तो वोट दे नहीं सकते, इस‎लिए  पायलट को देंगे । उन्होंने कहा ‎कि  टोंक में मुस्लिम वोटों का समीकरण कांग्रेस के पक्ष में होने से पायलट की जीत तय है, मुसलमानों के वोट सचिन पायलट को मुफ्त में मिले हैं इसलिए वह जीत सकते हैं

Rajasthan Election: BJP will field a strong candidate against Sachin Pilot  in Tonk - Rajasthan Election: सचिन पायलट को 'घर' में ही उलझाए ऱखने की  रणनीति, जानिए BJP का टोंक प्लान ,

टोंक सचिन पायलट की पारंपरिक सीट रही है, जहां गुर्जर और मुस्लिम कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वोट बैंक हैं। गुर्जरों के बीच सचिन पायलट की व्यक्तिगत साख भी बहुत अच्छी है। ऐसे में भाजपा के लिए यह सीट थोड़ी मुश्किल हो जाती है, क्योंकि यहां के जातिगत और धार्मिक समीकरण उसके पक्ष में नहीं हैं। इस बार भाजपा ने टोंक से सचिन पायलट के मुकाबले स्थानीय नेता अजीत सिंह मेहता को उतारा था। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरा स्थानीय बनाम बाहरी के मुद्दे पर पायलट को घेरने की कोशिश की।

Rajasthan Election: BJP will field a strong candidate against Sachin Pilot  in Tonk - Rajasthan Election: सचिन पायलट को 'घर' में ही उलझाए ऱखने की  रणनीति, जानिए BJP का टोंक प्लान ,

अजीत सिंह मेहता का कहना था कि वे टोंक ‎निवासी हैं और यहां के लोगों की समस्याओं को जानते हैं, जबकि सचिन पायलट एक बाहरी व्यक्ति हैं। मेहता का कहना था कि पायलट ने पिछली बार सीएम फेस होने के कारण टोंक से बड़ी जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार उनके पास इसका लाभ नहीं है। हालांकि, भाजपा इस सीट के सामाजिक समीकरण को बखूबी जानती है। इसलिए उसने चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय नेता के रूप में मेहता की साख को उजागर करते हुए हिंदू वोटों को एकजुट करने की रणनीति पर काम किया। 

ये भी जानिए..................

Rajasthan Election: BJP will field a strong candidate against Sachin Pilot  in Tonk - Rajasthan Election: सचिन पायलट को 'घर' में ही उलझाए ऱखने की  रणनीति, जानिए BJP का टोंक प्लान ,

- चक्रवाती तूफान मिचौंग बरपा सकता है कहर, एनडीआरएफ की 18 टीमें तैनात

सचिन पायलट ने साल 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में टोंक से भाजपा प्रत्याशी यूनुस खान को 54 हजार 179 मतों से परा‎जित ‎किया था। टोंक में 2.46 लाख से अधिक मतदाता हैं। इनमें मुस्लिम, गुर्जर और अनुसूचित जाति के मतदाता अच्छी-खासी संख्या में हैं। टोंक सीट से बसपा उम्मीदवार अशोक बैरवा ने भी सचिन पायलट को समर्थन देने का एलान किया था। बैरवा ने कहा था कि वह पायलट के लिए प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा था कि वह अपनी उम्मीदवारी वापस लेना चाहते थे, लेकिन नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन समय की कमी के कारण वह ऐसा नहीं कर सके। 
Rajasthan Election: BJP will field a strong candidate against Sachin Pilot  in Tonk - Rajasthan Election: सचिन पायलट को 'घर' में ही उलझाए ऱखने की  रणनीति, जानिए BJP का टोंक प्लान ,

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag