- जब कोहली और नवीन उल हक का हुआ आमना-सामना....दोनों हंस पड़े

जब कोहली और नवीन उल हक का हुआ आमना-सामना....दोनों हंस पड़े


नई दिल्ली । आईपीएल 2023 में विराट कोहली से झड़प के बाद से ही अफ़गानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक सुर्खियों में हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पर कोहली पर निशाना साधने की कोशिश करते थे। लेकिन नवीन कोहली के साथ हुई झड़प पर खुलकर बोले हैं। दोनों ने भारत-अफगानिस्तान के बीच हुए विश्व कप मैच में मामला खत्म किया। उन्होंने कहा कि मेरे और विराट कोहली के बीच पर्सनल जैसा कुछ नहीं था। जो हुआ मैदान पर हुआ। 

Video: विराट कोहली और नवीन उल हक आए आमने सामने, फिर जो हुआ, देखकर नहीं होगा  यकीन | Video: Virat kohli and Naveen ul haq meet hug and smile during India  vs

नवीन कहते हैं, मैं मैच के दौरान लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग करने जा रहा था। मैं और कोहली एक दूसरे के पास से गुजर रहे थे। तभी मेरा और कोहली का आमना-सामना हुआ। विराट ने बोला कि इस खत्म करते हैं। मैंने बोला हां खत्म करते हैं। उनके दिल में कुछ नहीं था। जो हुआ था वहां बस ग्राउंड में हुआ था। 

ये भी जानिए..................

Video: विराट कोहली और नवीन उल हक आए आमने सामने, फिर जो हुआ, देखकर नहीं होगा  यकीन | Video: Virat kohli and Naveen ul haq meet hug and smile during India  vs

- 4 ‎दिसंबर से शुरु होगा संसद का शीतकालीन सत्र, चर्चा में शा‎मिल होंगे 7 नए, 11 लंबित बिल

नवीन ने कहा, मैं एक खिलाड़ी के रूप में उनकी बहुत इज्जत करता हूं।वे जितना कर चुका है और कर रहा है। हमें उन्हें समझने और उन्हें परफॉरर्मेंस की तारीफ करने की जरूरत है। उन्होंने मैदान में जब बोला कि हम फिनिश करते हैं,तब हम एक दूसरे को देखकर हंसे और हमने अच्छी फ्रेंडशिप करने का फैसला किया। नवीन उल हक ने इससे पहले इंटरव्यू में कहा था कि यह पूरी बहस विराट कोहली के द्वारा शुरू की गई थी। उन्होंने पहले तेज गेंदबाज का हाथ पकड़ा था और गलत भाषाओं का आदान प्रदान किया था। हालांकि, इसका कोई सबूत नहीं है।
Video: विराट कोहली और नवीन उल हक आए आमने सामने, फिर जो हुआ, देखकर नहीं होगा  यकीन | Video: Virat kohli and Naveen ul haq meet hug and smile during India  vs

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag