- परिवार के साथ एनिमल देखने पहुंची आलिया

परिवार के साथ एनिमल देखने पहुंची आलिया


-शो देखने के बाद खुशी से फूली नीतू कपूर


मुंबई । फिल्म एनिमल के प्रीमियर शो में एक्टर रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट अपने मायके और ससुराल वालों के साथ स्पेशल शो देखने पहुंचीं। प्रीमियर में आलिया सास नीतू कपूर, पापा महेश भट्ट, मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ नजर आईं।रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इससे पहले एनिमल की टीम ने फिल्म का प्रीमियर होस्ट किया। इस बीच वह फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग गले मिलते भी दिखीं। रणबीर की मां नीतू कपूर ने बिना शब्द के थंब्स अप देकर बताया कि उन्हें ये फिल्म काफी अच्छी लगी। उल्लेखनीय है कि पहले भी कई मौकों पर कपूर और भट्ट परिवार के लोगों को साथ स्पॉट किया गया है। वे किसी भी खास मौके का जश्न मिलकर बनाते हैं। हाल ही में शाहीन भट्ट के जन्मदिन पर सब लोग एक जगह जमा हुए थे।

आलिया की टी-शर्ट में दिखाई दी एनिमल के रणबीर की झलक | Alia Bhatt At Animal  Special Screening in Mumbai | Bollywood Newstrack | Animal: रणबीर के 'एनिमल'  लुक की फोटो वाली

इसके अलावा प्रीमियर के बाद जब आलिया और उनका परिवार बाहर निकल रहा था, तब एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने फिल्म पर अपना रिव्यू दिया। आलिया ने सिर्फ एक शब्द बोला। दरअसल इंस्टाग्राम पर पैपराजी मानव मंगलानी द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आलिया से जब कैमरामैन ने एनिमल के बारे में पूछा तो उन्होंने प्यारी सी स्माइल के साथ जवाब देते हुए कहा, आउटस्टैंडिंग। हालांकि इससे पहले आलिया को खतरनाक कहते भी सुना गया। आलिया की यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

ये भी जानिए..................

आलिया की टी-शर्ट में दिखाई दी एनिमल के रणबीर की झलक | Alia Bhatt At Animal  Special Screening in Mumbai | Bollywood Newstrack | Animal: रणबीर के 'एनिमल'  लुक की फोटो वाली

- फिल्म डंकी 21 दिसम्बर को होगी रीलिज

आलिया ने रणबीर और एनिमल को डेडिकेट एक कस्टमाइज्ड टी-शर्ट पहनकर भी उनका सपोर्ट किया। टी-शर्ट में फिल्म से रणबीर का लुक दिखाया गया था। उन्होंने टी-शर्ट को आकर्षक काले ब्लेजर और काली पैंट के साथ स्टाइल किया। गौरतलब है कि संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल में रणबीर लंबे समय बाद एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में रणबीर के अलावा रश्मिका, अनिल कपूर और बॉबी देओल लीड रोल में हैं। अनिल ने रणबीर के पिता का रोल निभाया है, जबकि बॉबी खूंखार विलेन बने हैं।
आलिया की टी-शर्ट में दिखाई दी एनिमल के रणबीर की झलक | Alia Bhatt At Animal  Special Screening in Mumbai | Bollywood Newstrack | Animal: रणबीर के 'एनिमल'  लुक की फोटो वाली

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag