- शतीकालीन सत्र : लोकसभा अध्यक्ष ने ‎कहा सभी दल सहयोग करें

शतीकालीन सत्र : लोकसभा अध्यक्ष ने ‎कहा सभी दल सहयोग करें


नई दिल्ली । लोक सभा अध्यक्ष ओम ‎बिरला ने सभी दलों से संसद सत्र के दौरान सहयोग करने का आग्रह ‎किया है। बता दें ‎कि संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार 4 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। सत्र प्रारंभ होने से पहले लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों से सदन की कार्यवाही को सुचारू ढंग से चलने देने का आग्रह करते कहा है कि उन्हें आशा है कि सत्र के दौरान सभी दलों का सक्रिय सहयोग मिलेगा। स्पीकर ने कहा ‎कि सत्र में देशहित व जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर सदन में गहन चिंतन–मनन होगा और सभी सांसद अनुशासन–शालीनता के साथ सदन की कार्यवाही में सहभागिता निभाएंगे।

संसद के शीतकालीन सत्र में सभी सांसद अनुशासन व शालीनता के साथ कार्यवाही में  लें भाग : बिरला | All MPs should participate in the winter session of  Parliament with discipline and

 

ये भी जानिए..................

- सत्र के शुरु होते ही विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

संसद के शीतकालीन सत्र में सभी सांसद अनुशासन व शालीनता के साथ कार्यवाही में  लें भाग : बिरला | All MPs should participate in the winter session of  Parliament with discipline and

 ओम बिरला ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा ‎कि लोक सभा का शीतकालीन सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है। आशा है सभी दलों के सक्रिय सहयोग से सदन में देशहित व जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर गहन चिंतन–मनन होगा। माननीय सदस्य अनुशासन और शालीनता के साथ कार्यवाही में सहभागिता निभाएंगे। सामूहिक प्रयासों से हम सदन की गरिमा में अभिवृद्धि करेंगे। संसद का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलने वाला है, 19 दिनों के दौरान सत्र में 15 बैठकें होंगी।
संसद के शीतकालीन सत्र में सभी सांसद अनुशासन व शालीनता के साथ कार्यवाही में  लें भाग : बिरला | All MPs should participate in the winter session of  Parliament with discipline and

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag