- फकीर से चप्पल खाने के बाद भी मिली चुनाव में हार

फकीर से चप्पल खाने के बाद भी मिली चुनाव में हार


सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो


भोपाल । प्रदेश के रतलाम जिले के कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने मतदान के एक दिन पहले जावरा रोड क्षेत्र में सड़कों पर घूमने वाले एक मुस्लिम फकीर से खुद को चप्पल मरवाकर दुआ हासिल ली, इसके बावजूद वे चुनाव हार गये। अब उनका फकीर से चप्पल खाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। सकलेचा के समर्थकों ने ही फकीर द्वारा चप्पल मारने का वीडियो वायरल किया था। सकलेचा 2008 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधायक का चुनाव जीते थे और 2013 में उनकी जमानत जब्त हो गई थी। 2023 में वे कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में आए, लेकिन भाजपा के चेतन्य काश्यप ने उन्हें 60708 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया।चप्पल हाथ में लेने के बाद फकीर ने सकलेचा के मुंह, हाथ, पीठ पर कई बार मारी।

fakir hit congress candidate with slippers mp chunav video viral - MP में  कांग्रेस उम्मीदवार को फकीर मारने लगा चप्पल, हाथ जोड़ आशीर्वाद ले रहे नेता  का VIDEO वायरल , मध्य ...

ये भी जानिए...................

- दो-तीन दिनों तक मौसम में नहीं आएगा बदलाव

 इसका वीडियो भी सकलेचा समर्थकों ने बनाया और मतदान से पहले इसे वाट्सएप पर वायरल भी किया। उन्हें आशा थी कि इस वीडियो से भी माहौल उनके पक्ष में बनेगा, लेकिन हुआ उल्टा। अब इसी वीडियो को शेयर कर लोग सकलेचा को ट्रोल भी कर रहे हैं। दरअसल, जावरा रोड पर घूमने वाले फकीर कमाल रजा के बारे में लोगों को मानना है कि अगर वे किसी को चप्पल मारकर आशीर्वाद दे दें तो मार खाने वाले की इच्छा पूरी हो जाती है। इसी वजह से सकलेचा अपने समर्थकों के साथ नई चप्पलें लेकर फकीर के पास गए।
fakir hit congress candidate with slippers mp chunav video viral - MP में  कांग्रेस उम्मीदवार को फकीर मारने लगा चप्पल, हाथ जोड़ आशीर्वाद ले रहे नेता  का VIDEO वायरल , मध्य ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag