नई दिल्ली । छह दिसंबर को अयोध्या में गिराए गए विवादित ढांचे और 2001 के हमले की बरसी यानी 13 दिसंबर या उससे पहले दिल्ली में नए संसद भवन पर हमला करने की धमकी ने एक बार फिर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों व दिल्ली पुलिस की नींद उड़ाकर रख दी है। अमेरिका में छिपे प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थित आतंकी संगठन एसएफजे के हैंडलर गुरपतवंत सिंह पन्नू ) ने यह धमकी दी है,
जिसके बाद दिल्ली को हाई अलर्ट कर दिया गया है। स्पेशल सेल को खास तौर पर अलर्ट कर दिया गया है। नई दिल्ली जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के साथ एक पोस्टर जारी करते हुए पन्नू ने कहा है कि दिल्ली बनेगा खालिस्तान। धमकी में उसने कहा है कि उसकी प्रतिक्रिया संसद की नींव को हिला देगी।
धमकी के बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां और दिल्ली पुलिस, सिख फार जस्टिस के कार्यकर्ताओं की ऐसी किसी भी कोशिश को विफल करने के लिए नई दिल्ली जिले और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अमेरिकी एजेंसियों ने हाल ही में दावा किया था कि जून में भारतीय संबंध वाले हत्यारों द्वारा पन्नु पर हत्या के प्रयास को विफल कर दिया गया। इस घटनाक्रम के बाद खालिस्तान समर्थक तत्वों ने न्यूयार्क में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ धक्का-मुक्की की थी और उनपर अमेरिकी धरती पर पन्नु की हत्या की साजिश का हिस्सा होने का आरोप लगाया था।