- लोकसभा में विवादित टिप्पणी को लेकर हुआ हंगामा, डीएमके सांसद ने मांगी माफी

लोकसभा में विवादित टिप्पणी को लेकर हुआ हंगामा, डीएमके सांसद ने मांगी माफी


नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा हुआ जिसे देखते हुए सदन की कार्रवाई 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने लोकसभा में हंगामे के बाद अपने विवादित बयान को लेकर सदन में माफी मांग ली। 
लोकसभा की कार्रवाई बुधवार को हंगामे के चलते दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे के बाद डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने हिंदी बेल्ट को लेकर दी गई विवादित टिप्पणी के लिए सदन में माफी मांगी।

जो कुछ हुआ अनजाने में हुआ... मुझे अफसोस है', लोकसभा में 'गोमूत्र' वाली  टिप्पणी पर डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने मांगी माफी

 

 सांसद सेंथिल ने कहा, कि अनजाने में मेरे द्वारा दिए गए बयान से अगर कुछ वर्गों की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं इसे वापस लेना चाहूंगा। इन शब्दों को हटाने का मैं अनुरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि उन्हें इसका अफसोस है। इससे पहले डीएमके सांसद के विवादित बयान को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

ये भी जानिए...........

जो कुछ हुआ अनजाने में हुआ... मुझे अफसोस है', लोकसभा में 'गोमूत्र' वाली  टिप्पणी पर डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने मांगी माफी

- मोदी सरकार पिछड़ा-अतिपिछड़ा विरोधी है : जदयू

दरअसल सदन में प्रश्नकाल के दौरान डीएमके नेता टीआर बालू पूरक प्रश्न पूछने के लिए खड़े हुए थे, तभी केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार के हिंदी बेल्ट वाले राज्यों को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। इस पर सांसद सेंथिल ने अपने विवादित बयान पर सदन से माफी मांग ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री और भाजपा सांसद धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009 में संशोधन के लिए विधेयक पर विचार करने का प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा। 
जो कुछ हुआ अनजाने में हुआ... मुझे अफसोस है', लोकसभा में 'गोमूत्र' वाली  टिप्पणी पर डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने मांगी माफी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag