- कड़ाके की ठंड से पहले केजरीवाल सरकार अलर्ट बेघर लोगों को बचाने के लिए 15 टीमें तैनात

कड़ाके की ठंड से पहले केजरीवाल सरकार अलर्ट बेघर लोगों को बचाने के लिए 15 टीमें तैनात


नई दिल्ली । दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) ने कहा है कि सरकार की शीतकालीन कार्य योजना के तहत बेघर लोगों को स्थापित अस्थायी रैन बसेरों में भेजना तेज की दिया गया है। डूसिब ने दावा किया है कि दिल्ली भर में अभी तक बेघरों के लिए शहर में 110 टेंट लगाए हैं और 15 बचाव दल तैनात किए गए हैं जो बेघरों को रैन बसेरों में ले जा रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि लगभग 30 से 40 और टेंट जल्द ही लगाए जाएंगे। 

AAP govt will bring law for service sector workers in Delhi CM Kejriwal  announces - दिल्ली में सेवा क्षेत्र से जुड़े कर्मियों के लिए कानून लाएगी  AAP सरकार, सीएम केजरीवाल का ऐलान,

ये भी जानिए..................`

- बुलडॉग-पिटबुल जैसी खतरनाक नस्ल के कुत्तों पर लग सकता है प्रतिबंध

AAP govt will bring law for service sector workers in Delhi CM Kejriwal  announces - दिल्ली में सेवा क्षेत्र से जुड़े कर्मियों के लिए कानून लाएगी  AAP सरकार, सीएम केजरीवाल का ऐलान,

हम सर्वेक्षण करते हैं और उसके अनुसार उन स्थानों की रूपरेखा तैयार करते हैं जहां जहां टेंट लगाने की जरूरत महसूस की जा रही है वहीं टेंट लगाए जा रहे हैं। डूसिब के अनुसार डॉक्टरों की टीमें भी सप्ताह में दो बार अस्थायी आश्रय स्थलों का दौरा कर रही हैं।अधिकारी ने कहा कि बेघरों को भोजन और चाय उपलब्ध कराई जा रही है और यह कुछ ऐसा है जो हम पूरे साल करते हैं।जो काम हो रहा है उस पर भी नजर रखी जा रही है। 
AAP govt will bring law for service sector workers in Delhi CM Kejriwal  announces - दिल्ली में सेवा क्षेत्र से जुड़े कर्मियों के लिए कानून लाएगी  AAP सरकार, सीएम केजरीवाल का ऐलान,

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag