- नवाब म‎लिक के ‘अपमान’ को लेकर सुले ने साधा भाजपा पर निशाना

नवाब म‎लिक के ‘अपमान’ को लेकर सुले ने साधा भाजपा पर निशाना


-धनशोधन मामले में आरोपी मलिक को सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में शामिल करने के ‎विरोध पर प्रतिक्रिया 


मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने भाजपा को “भ्रष्ट जुमला पार्टी” बताते हुए उस पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक का “अपमान” करने व अजित पवार समूह को फंसाने का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में धनशोधन मामले में आरोपी मलिक को शामिल करने के ‎विरोध संबंधी पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने नवाब मलिक का अनु‎चित अपमान बताया।

NCP MP Supriya Sule Target BJP Devendra Fadnavis Corrupt Jumla Party  Accused Insulting Nawab Malik And Framing Ajit Pawar Faction | Maharashtra  Politics: 'भ्रष्ट जुमला पार्टी', नवाब मलिक के 'अपमान' को लेकर

 

उन्होंने बृहस्पतिवार को ‘भाजपा पर अजित पवार समूह को फंसाने का अरोप लगाया । बता दें भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े धनशोधन के मामले में ईडी ने फरवरी 2022 में मलिक को गिरफ्तार किया था।फिलहाल वह चिकित्सकीय आधार पर जमानत पर हैं। मलिक ने बृहस्पतिवार को यहां महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भाग लिया। वह सदन में सबसे अंतिम पंक्ति में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के एक विधायक के पास में बैठे थे। जेल से रिहाई के बाद मलिक ने पहली बार विधानमंडल के सत्र में हिस्सा लिया था। 

NCP MP Supriya Sule Target BJP Devendra Fadnavis Corrupt Jumla Party  Accused Insulting Nawab Malik And Framing Ajit Pawar Faction | Maharashtra  Politics: 'भ्रष्ट जुमला पार्टी', नवाब मलिक के 'अपमान' को लेकर

ये भी जानिए...........

- पीएम मोदी ने की केसीआर के उत्तम स्वास्थ की कामना

NCP MP Supriya Sule Target BJP Devendra Fadnavis Corrupt Jumla Party  Accused Insulting Nawab Malik And Framing Ajit Pawar Faction | Maharashtra  Politics: 'भ्रष्ट जुमला पार्टी', नवाब मलिक के 'अपमान' को लेकर

फडणवीस ने अजित पवार को लिखे पत्र में कहा था कि एक विधायक के तौर पर मलिक को विधानमंडल के सत्र में हिस्सा लेने का अधिकार है और भाजपा को उनसे कोई निजी दुश्मनी या वैमनस्य नहीं है। बहरहाल, वह जिन आरोपों का सामना कर रहे हैं उन्हें देखते हुए हमारी राय है कि उन्हें महायुति में शामिल करना उचित नहीं होगा। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पवार को लिखे पत्र में यह भी कहा कि मलिक स्वास्थ्य संबंधी कारणों से जमानत मिलने की वजह से जेल से बाहर आए हैं। हम मानते हैं कि आपकी पार्टी में किसे शामिल करना चाहिए, यह तय करने का अधिकार आपको है। लेकिन (महायुति के) हर घटक को सोचना होगा कि क्या इससे गठबंधन को नुकसान होगा, इसलिए हम इसका विरोध करते हैं।
NCP MP Supriya Sule Target BJP Devendra Fadnavis Corrupt Jumla Party  Accused Insulting Nawab Malik And Framing Ajit Pawar Faction | Maharashtra  Politics: 'भ्रष्ट जुमला पार्टी', नवाब मलिक के 'अपमान' को लेकर

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag