- तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर बाथरुम में गिरे,कूल्हे की हड्डी टूटी

तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर बाथरुम में गिरे,कूल्हे की हड्डी टूटी


हैदराबाद। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि घर पर पैर फिसलने से वह घायल हो गए। ऐसा लगता है कि केसीआर की कूल्हे की हड्डी टूट गई है। फिलहाल सोमाजीगुडा के यशोदा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। केसीआर की बीमारी के बारे में पता चलते ही परिवार के सभी सदस्य हॉस्पिटल पहुंच गए। रात में हरीश राव के साथ केटीआर का परिवार भी यशोदा के पास गया।

तेलंगाना: बाथरूम में फिसलने से KCR को आई गंभीर चोट, चार हफ्ते करना होगा बेड  रेस्ट | Telangana Former CM KCR Admitted In Hospital Family Presents At  Yashoda Hospital | TV9 Bharatvarsh

 

बताया जा रहा है कि केसीआर आज सुबह तक वहीं रुके रहे। डॉक्टरों ने शीघ्र ही किए जाने वाले मेडिकल परीक्षणों पर सलाह दी और घर चले गए। केसीआर का यशोदा अस्पताल की 9वीं मंजिल पर इलाज चल रहा है। ऐसा लग रहा है कि आज डॉक्टर टेस्ट करने के बाद हेल्थ बुलेटिन देंगे। फिलहाल केसीआर की तबीयत स्थिर है। वह एरावल्ली में अपने फार्म हाउस पर थे। केसीआर की बेटी के कविता ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, बीआरएस सुप्रीमो केसीआर को मामूली चोट आई है और फिलहाल वह अस्पताल में विशेषज्ञों की देखरेख में हैं। मिल रहे समर्थन और शुभकामनाओं से पिताजी जल्द ही बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।

ये भी जानिए...........

तेलंगाना: बाथरूम में फिसलने से KCR को आई गंभीर चोट, चार हफ्ते करना होगा बेड  रेस्ट | Telangana Former CM KCR Admitted In Hospital Family Presents At  Yashoda Hospital | TV9 Bharatvarsh

- नाबालिग की इच्छा के विरुद्ध संरक्षण गृह में रखना गलत: हाईकोर्ट

पूर्व सीएम केसीआर 3 दिसंबर से अपने एर्रावेली स्थित फार्म हाउस में रह रहे हैं। तेलंगाना विधानसभा चुनाव समाप्त होने और कांग्रेस के हाथों मिली मात के तुरंत बाद सरकारी भवन छोड़ दिया था। इसके बाद से वह फार्म हाउस में ही रह रहे हैं. वह पिछले दो तीन दिनों से अपने घर पर ही सबसे मुलाकात कर रहे हैं। जीत के बाद बीआरएस के कई विधायक उनसे मिलने पहुंचे, जहां वह घर पर ही मौजूद रहे।

तेलंगाना: बाथरूम में फिसलने से KCR को आई गंभीर चोट, चार हफ्ते करना होगा बेड  रेस्ट | Telangana Former CM KCR Admitted In Hospital Family Presents At  Yashoda Hospital | TV9 Bharatvarsh

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag