- चीन में फैली रहस्यमी बीमार को लेकर भारत में चिंता की बात नहीं

चीन में फैली रहस्यमी बीमार को लेकर भारत में चिंता की बात नहीं


डॉक्टरों ने इसके पीछे बताई वजह 


नई दिल्ली । चीन में फिर हाहाकार मचा हुआ है। यहां रहस्‍यमयी निमोनिया कहे रहे इन्‍फ्लूएंजा ए वायरस के सब-टाइप एच9एन2 का कहर देखने को मिल रहा है। कई अन्‍य देशों में भी वायरस के केस सामने आ रहे हैं। इसकी चपेट में कोरोना से किसी तरह बचे रह गए छोटे बच्‍चे आ रहे हैं। अब भारत में बीमारी के संक्रमण लेकर भी खतरे की संभावना जाहिर की जा रही है, लेकिन क्‍या सचमुच अब भारत के बच्‍चों पर खतरा मंडरा रहा है? क्‍या यह बीमारी चीन के बाद अन्‍य देशों और अब भारत में फैलने जा रही है? 

चीन में फैल रही ये रहस्यमयी बीमारी कितनी ज्यादा है खतरनाक, क्या भारत पर भी  दिखेगा इसका असर? जानें WHO ने क्या कहा | Zee Business Hindi

 

नई दिल्‍ली के ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के पूर्व निदेशक और जाने माने सर्जन डॉ.एमसी मिश्र कहते हैं कि कोरोना के बाद यह बात समझ में आ चुकी है कि कोई भी वायरल इंफेशन या वायरस का फैलाव रोकना मुश्किल है।  इसकी बाउंड्रीज नहीं होती। अगर यह एक देश में फैला है, तब इसे दूसरे देशों में फैलने से कोई नहीं रोक सकता क्‍योंकि अब साधनों के चलते देशों के बीच दूरी कम हो गई है, वहीं इंटरनेशनल ट्रैवल भी बहुत ज्‍यादा बढ़ गया है। नई दिल्‍ली एम्स में पल्‍मोनरी क्रिटिकल केयर एंड स्‍लीप मेडिसिन के एचओडी प्रो. अनंत मोहन कहते हैं कि चीन के एक हिस्‍से में निमोनिया के मामलों में बढ़ोत्‍तरी देखी जा रही है। ऐसा क्‍यों हो रहा है, इसका कारण अभी पता नहीं है लेकिन यह कोई नया बग या वायरस नहीं है। 

चीन में फैल रही ये रहस्यमयी बीमारी कितनी ज्यादा है खतरनाक, क्या भारत पर भी  दिखेगा इसका असर? जानें WHO ने क्या कहा | Zee Business Hindi

ये भी जानिए...........

- तमिलनाडु और कर्नाटक सहित कई राज्यों में भूकंप के झटके,कोई हताहत नहीं

चीन में फैल रही ये रहस्यमयी बीमारी कितनी ज्यादा है खतरनाक, क्या भारत पर भी  दिखेगा इसका असर? जानें WHO ने क्या कहा | Zee Business Hindi

इस बारे में डॉ. मिश्र कहते हैं कि एक चीज जो इन मामलों में देखी जा रही है वह यह है कि चीन में निमोनिया के अधिकांश मामलों में बच्‍चे मरीज हैं। वहां बड़ों में इसका संक्रमण नहीं देखने को मिल रहा है। जहां तक भारत में बच्‍चों पर खतरे का सवाल है,तब यहां पैनिक की जरूरत नहीं है और इस वायरस के खराब प्रभाव की आशंका भी कम है। इसकी तीन वजहें हैं… .पहला है कि जो भी इन्‍फ्लूएंजा ए वायरस का सब टाइप एच9एन2 के केस चीन में आ रहे हैं, इसमें देखा जा रहा है कि संक्रमण दर हाई है लेकिन मृत्‍यु दर काफी कम है। इससे बच्‍चों में इन्‍फेक्‍शन जल्‍दी हो रहा है लेकिन फिर वे ठीक हो रहे हैं। लिहाजा अगर यह भारत में आता भी है, तब इस बीमारी का इलाज संभव होगा। दूसरा है कि भारत में बच्‍चे इंटरनेशनल ट्रैवल इतना ज्‍यादा नहीं करते। इसलिए बच्‍चों में इसका एक्‍सपोजर कम होने की आशा है। 
चीन में फैल रही ये रहस्यमयी बीमारी कितनी ज्यादा है खतरनाक, क्या भारत पर भी  दिखेगा इसका असर? जानें WHO ने क्या कहा | Zee Business Hindi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag