- दिल्ली में सालभर में 537 की अचानक हुई मौत 328 को आया हार्ट अटैक

दिल्ली में सालभर में 537 की अचानक हुई मौत 328 को आया हार्ट अटैक


नई दिल्ली।  हार्ट अटैक की वजह से पिछले साल 328 दिल्लीवालों की मौत हो गई। यह वह आंकड़ा है जो अचानक यानी सडन डेथ की वजह से हुई है। हालांकि, दिल्ली में अचानक मौतों के कुल मामले 537 है। लेकिन इसमें से 328 की मौत केवल हार्ट अटैक की वजह से हुई है। पूरे देश की बात करें तो सबसे ज्यादा अचानक मौतों में हार्ट अटैक की वजह से महाराष्ट्र में 12,591 लोगों की जान जाने की पुष्टि की गई है। यह खुलासा एनसीआरबी 2022 की रिपोर्ट में हुआ है।

Elderly Man Suffers Heart Attack In Shatabdi Express Going From Chandigarh  To Delhi Doctor Gives CPR | Chandigarh: चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही शताब्दी  एक्सप्रेस में बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक ...

 

चौंकाने वाली बात यह है कि अचानक मौतों के मामले में हार्ट अटैक से मरने वालों की पुरुषों और महिलाओं की संख्या बड़ा अंतर है। यह स्थिति न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश में है। दिल्ली में हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या 328 है, इसमें से 293 पुरुष हैं और 35 महिलाएं हैं। महाराष्ट्र में इस वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 12,591 है तो इसमें से 10,669 पुरुष हैं, 1890 महिलाएं हैं

ये भी जानिए...................

Elderly Man Suffers Heart Attack In Shatabdi Express Going From Chandigarh  To Delhi Doctor Gives CPR | Chandigarh: चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही शताब्दी  एक्सप्रेस में बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक ...

- रहस्यमयी निमोनिया से सबसे ज्यादा खतरा 10 साल तक के बच्चों को

 और 2 ट्रांसजेंडर भी हैं। पूरे देश की बात करें तो इस तरह कुल 34,410 लोगों की जान गई, इसमें से 28,005 पुरुष, 4402 महिलाएं और 3 ट्रांसजेंडर हैं। इसके अलावा दिल्ली में मेडिकल लापरवाही की वजह से दो मौत इस रिपोर्ट में दर्ज की गई हैं। ड्रग्स ओवर डोज की वजह से 4 की मौत हुई। मेडिकल लापरवाही की वजह से सबसे ज्यादा यूपी में 25 लोगों की जान गई है। अबॉर्शन की वजह से दिल्ली में एक भी महिला की मौत नहीं हुई। लेकिन सांप काटने की वजह से 3 की मौत, हीट स्ट्रोक की वजह से एक की मौत और डूबने की वजह से 77 मौत दर्ज की गईं।
Elderly Man Suffers Heart Attack In Shatabdi Express Going From Chandigarh  To Delhi Doctor Gives CPR | Chandigarh: चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही शताब्दी  एक्सप्रेस में बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag