नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम का बजट तय समय से पेश न होने पर दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मेयर शैली ओबेरॉय पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एमसीडी मेयर को इस बात की जानकारी नहीं है कि एमसीडी का बजट कैसे तैयार किया जाता है। उस पर विचार-विमर्श कैसे किया जाता है। अगर ऐसा नहीं है तो वह दिल्लीवासियों को गुमराह करने के लिए पारदर्शी बजट की नौटंकी कर रही हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि परंपरागत रूप से एमसीडी की स्थायी समिति यह सुनिश्चित करती रही है
की आरडब्ल्यूए, व्यापारी निकायों और ग्राम पंचायतों और अन्य हितधारकों से बात कर आयुक्त के बजट में लोगों के अनुकूल संशोधन किए जाएं। वैसे भी महापौर की घोषणा में कुछ भी नया नहीं है। बीजेपी नेता का दावा है कि बिना किसी स्थायी समिति, वैधानिक समितियों और वार्ड समितियों की चर्चा के बजट 2024-25 एमसीडी का अब तक का सबसे कमजोर बजट होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक इवेंट मैनेजमेंट कमेटी है,
जो यह दिखावा करने की कोशिश करती है कि उसे जनता की राय की चिंता है। हकीकत यह है कि उन्हें लोगों के मुद्दों की कोई परवाह नहीं है। दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि महापौर डॉ. शेली ओबेरॉय की 2 महीने के विचार-विमर्श के साथ पारदर्शी बजट लाने की घोषणा से पता चलता है कि महापौर को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि एमसीडी का बजट कैसे तैयार किया जाता है। उस पर विचार-विमर्श कैसे किया जाता है या फिर वह पारदर्शी बजट जैसे शब्दों से दिल्लीवासियों को गुमराह करने की नौटंकी कर रही हैं।