- पारदर्शी बजट के बहाने दिल्ली वालों को गुमराह कर रही हैं मेयर

पारदर्शी बजट के बहाने दिल्ली वालों को गुमराह कर रही हैं मेयर


नई दिल्ली।  दिल्ली नगर निगम का बजट तय समय से पेश न होने पर दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मेयर शैली ओबेरॉय पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एमसीडी मेयर को इस बात की जानकारी नहीं है कि एमसीडी का बजट कैसे तैयार किया जाता है। उस पर विचार-विमर्श कैसे किया जाता है। अगर ऐसा नहीं है तो वह दिल्लीवासियों को गुमराह करने के लिए पारदर्शी बजट की नौटंकी कर रही हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि परंपरागत रूप से एमसीडी की स्थायी समिति यह सुनिश्चित करती रही है

Delhi MCD Mayor News Shelly Oberoi Mayor Candidate Delhi University  Professor | प्रोफेसर से मेयर पद के प्रत्याशी तक पहुंची वाली शैली ओबेरॉय AAP  के लिए क्यों हैं खास , जानें यहां

 

की आरडब्ल्यूए, व्यापारी निकायों और ग्राम पंचायतों और अन्य हितधारकों से बात कर आयुक्त के बजट में लोगों के अनुकूल संशोधन किए जाएं। वैसे भी महापौर की घोषणा में कुछ भी नया नहीं है। बीजेपी नेता का दावा है कि बिना किसी स्थायी समिति, वैधानिक समितियों और वार्ड समितियों की चर्चा के बजट 2024-25 एमसीडी का अब तक का सबसे कमजोर बजट होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक इवेंट मैनेजमेंट कमेटी है,

ये भी जानिए...................

Delhi MCD Mayor News Shelly Oberoi Mayor Candidate Delhi University  Professor | प्रोफेसर से मेयर पद के प्रत्याशी तक पहुंची वाली शैली ओबेरॉय AAP  के लिए क्यों हैं खास , जानें यहां

- प्रियंका कक्कड़ ने महुआ मोइत्रा के निष्काषण को बताया बीजेपी की साजिश

 जो यह दिखावा करने की कोशिश करती है कि उसे जनता की राय की चिंता है। हकीकत यह है कि उन्हें लोगों के मुद्दों की कोई परवाह नहीं है। दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि महापौर डॉ. शेली ओबेरॉय की 2 महीने के विचार-विमर्श के साथ पारदर्शी बजट लाने की घोषणा से पता चलता है कि महापौर को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि एमसीडी का बजट कैसे तैयार किया जाता है। उस पर विचार-विमर्श कैसे किया जाता है या फिर वह पारदर्शी बजट जैसे शब्दों से दिल्लीवासियों को गुमराह करने की नौटंकी कर रही हैं।
Delhi MCD Mayor News Shelly Oberoi Mayor Candidate Delhi University  Professor | प्रोफेसर से मेयर पद के प्रत्याशी तक पहुंची वाली शैली ओबेरॉय AAP  के लिए क्यों हैं खास , जानें यहां

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag