मोहाली । कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए अदालत में सुनवाई हुई है। अदालत ने अगली तारीख पर उन्हें हाजिर होने के आदेश दिए हैं। उनके खिलाफ ईडी ने केस दर्ज किया है।
खैहरा ने केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी। उस समय वह आम आदमी पार्टी के लिए फंडिंग जुटाते थे। इसी मामले में ईडी ने उनके खिलाफ जांच शुरू की थी। जांच के आधार पर उनके खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था। सुखपाल खैहरा को प्रीवैंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिल चुकी थी, लेकिन 2015 के एक पुराने मामले में अभी उन्हें गिरफ्तार किया गया है।