- गहलोत के बयान पर देवनानी का पलटवार, कहा- वो अपनी गिरेबान में देखें

गहलोत के बयान पर देवनानी का पलटवार, कहा- वो अपनी गिरेबान में देखें


जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हुए 6 दिन हो गए हैं बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने-अपने नेता अभी तक तय नहीं कर पाए हैं बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया तो कांग्रेस ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं किया है. इसी बीच दोनों ही पार्टियों के नेताओं में बयानबाजी शुरू हो गई है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर मुख्यमंत्री नहीं बनाने पर हमला बोला तो पलटवार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी सामने आए।

विवादित बयान : फौरी लाभ के लिए अशोक गहलोत ये क्या बोल गए | What did Ashok  Gehlot say for immediate benefit? | TV9 Bharatvarsh

देवनानी ने सीएम गहलोत पर उल्टा हमला बोला और कहा कि जिस पार्टी ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं किया, वह बीजेपी की बात ना ही करें तो ज्यादा अच्छा है. पार्टी में सब एक हैं वासुदेव देवनानी ने कहा कि पर्यवेक्षकों की घोषणा हो चुकी है वो आपस में चर्चा करेंगे और जल्द ही बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री के कई नाम सामने आ रहे हैं इस सवाल पर देवनानी ने कहा कि हमारे यहां पर केंद्रीय संसदीय बोर्ड महत्वपूर्ण है, पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट उनको सौपेंगे और उसके बाद ही नाम सामने आएगा. किसी तरह का कोई नाम अभी तक सामने नहीं आया है, ये सब मीडिया के कयास हैं. उन्होने कहा कि अभी तक विधायकों के पास बैठक को लेकर कोई भी सूचना नहीं आई है आपसी खींचतान की खबरों पर देवनानी ने कहा कि हम सब पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं, 

ये भी जानिए...................

विवादित बयान : फौरी लाभ के लिए अशोक गहलोत ये क्या बोल गए | What did Ashok  Gehlot say for immediate benefit? | TV9 Bharatvarsh

- राजेन्द्र राठौड़ ने दुष्कर्म पीडि़त 6 साल की बच्ची की जानकारी ली

जो भी पार्टी निर्णय लेगी उसमें सब की सहमति होगी। गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए वासुदेव देवनानी ने कहा कि अशोक गहलोत अपनी गिरेबान में झांक कर देखें, उनके नेता कैसे तय हुए और कब तय हुए?उनका मंत्रिमंडल कैसे तय हुआ, यह सब सबके सामने है, इसलिए कांग्रेस को ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं. देवनानी ने कहा कि आपसी झगड़े की स्थिति कांग्रेस में रही है, इसलिए उनको हमारी पार्टी की चिंता करने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस हमारी बात कर रही है, लेकिन पहले कांग्रेस बताए कि उन्होंने कौन सा अपना नेता प्रतिपक्ष तय कर लिया. उन्हें कोई अधिकार नहीं कि वह हमारे पार्टी के बारे में कोई बात करें।

विवादित बयान : फौरी लाभ के लिए अशोक गहलोत ये क्या बोल गए | What did Ashok  Gehlot say for immediate benefit? | TV9 Bharatvarsh

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag