नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वसंत कुंज के इलाके में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों का एनकाउंटर किया है। दोनों ओर से जमकर फायरिंग की गई। स्पेशल सेल ने दो बदमाशों को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक बदमाश नाबालिग है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉरेंस गैंग के शूटर्स के साथ स्पेशल की मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ वसंत कुंज के पास के इलाके में हुई है। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं काफी देर तक चले एनकाउंटर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर्स को घायल कर पुलिस ने पकड़ लिया है। दोनों शूटर्स में से एक नाबालिग है।
दोनों के ऊपर पुराने कई मुकदमे दर्ज हैं। स्पेशल सेल के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स में एक का नाम अनीश है, जो की रोहतक हरियाणा का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 23 साल है। जो दूसरा शूटर पकड़ा गया है। वह आरोपी नाबालिग है। उसकी उम्र करीब 15 साल है। इन दोनों शूटर को पॉकेट 9 वसंत कुंज इलाके में शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार रात यह दोनों शूटर वसंत कुंज इलाके में एक फाइव स्टार होटल के नजदीक एक्सटॉर्शन के लिए फायरिंग करने जा रहे थे।
तभी स्पेशल साल के साथ मुठभेड़ हो गई और गिरफ्तार कर लिए गए। दरअसल, अनमोल बिश्नोई ने एक्सटॉर्शन के लिए यह जिम्मा पंजाब जेल में बंद अमित नाम के क्रिमिनल को दिया था। अमित ने यह दोनों शूटर हायर किए थे, लेकिन जब यह वसंत कुंज इलाके में फाइव स्टार होटल के नजदीक थे। तभी स्पेशल सेल की टीम ने इनको घेर लिया। स्पेशल सेल ने दोनों शूटर को सरेंडर करने के लिए कहा। इन दोनों शूटर ने स्पेशल सेल के पुलिसकर्मियों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। शूटर की तरफ से पांच गोलियां चलाई गईं, जबकि सेल्फ डिफेंस में स्पेशल सेल की टीम ने भी दो राउंड फायर किए। इसके बाद दोनों शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया।