- अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने उ.कोरिया को लेकर की बैठक

अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने उ.कोरिया को लेकर की बैठक


सियोल । अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने उत्तर कोरिया द्वारा रूस को कथित तौर पर हथियार भेजने को लेकर चिंता जाहिर की हैं, और उसके द्वारा परमाणु हथियारों तथा मिसाइलों का विकास किए जाने तथा अन्य देशों के साथ सैन्य सहयोग पर अंकुश लगाने के लिए मजबूत अंतरराष्ट्रीय सहयोग का आह्वान किया। कोरिया प्रायद्वीप में हाल के वर्षों में सर्वाधिक तनाव के बीच सियोल में बैठक हुई।

Trilateral Summit:अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान की बैठक कल; जानें इससे  बाइडन प्रशासन को क्या उम्मीदें - Us Expected To Expand South Korea And Japan  Security Limit During Trilateral ...

 

बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में द.कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यालय के निदेशक चो ताइ-योंग ने कहा कि तीनों सुरक्षा सलाहकारों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों के तहत उ.कोरिया के दायित्वों की पुष्टि की, जिसमें उसके परमाणु निरस्त्रीकरण और अन्य देशों के साथ हथियारों के व्यापार पर प्रतिबंध का आह्वान हुआ है।

ये भी जानिए...................

Trilateral Summit:अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान की बैठक कल; जानें इससे  बाइडन प्रशासन को क्या उम्मीदें - Us Expected To Expand South Korea And Japan  Security Limit During Trilateral ...

- पाकिस्तान ने हिंदू तीर्थयात्रियों को 104 वीजा जारी किए

चो ने कहा कि तीनों अधिकारियों ने उत्तर कोरिया द्वारा पिछले महीने एक जासूसी उपग्रह के प्रक्षेपण को लेकर उस पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के लिए द.कोरिया, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की प्रशंसा की। बैठक के बाद अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवान ने कहा कि वाशिंगटन रक्षा सहयोग मजबूत करने के लिए सियोल और तोक्यो के साथ मिलकर काम कर रहा है।सुलिवान ने चो और जापान के राष्ट्रीय सुरक्षा सचिवालय के महासचिव ताइको अकीबा के साथ अलग से द्विपक्षीय वार्ता भी की। उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक यियोल से भी मुलाकात की। 

Trilateral Summit:अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान की बैठक कल; जानें इससे  बाइडन प्रशासन को क्या उम्मीदें - Us Expected To Expand South Korea And Japan  Security Limit During Trilateral ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag