- कंगाल पाकिस्तान से लगाई हमास ने उम्मीद, युद्ध में मांगी मदद

कंगाल पाकिस्तान से लगाई हमास ने उम्मीद, युद्ध में मांगी मदद


तेल अवीव । इजरायल के हमले से तबाह हो चुका हमास अब पाकिस्तान से मदद मांग रहा है। इसके ‎लिए उसने इजराइल से ‎निपटने के ‎लिए युद्ध में साथ देने की गुहार लगाई है। फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के वरिष्ठ नेता इस्माइल हानियेह ने कथित तौर पर इजरायल के साथ दो महीने से चल रहे युद्ध को रोकने के लिए पाकिस्तान से मदद मांगी है। उसने पाकिस्तान को एक बहादुर देश और मुजाहिदीन (इस्लाम के लिए लड़ने वाले लोग) लैंड भी कहा। 

लूट-पिट चुके कंगाल पाकिस्तान से हमास को आखिरी उम्मीद, कहा- PAK से डरता है  इजरायल - Hamas leader ask brave pakistan for help against israel war –  News18 हिंदी

 

 

मी‎‎डिया रिपोर्टों के अनुसार, हनियेह इस्लामाबाद में आयोजित ‘अल-अक्सा मस्जिद की पवित्रता और मुस्लिम उम्माह की जिम्मेदारी’ विषय पर राष्ट्रीय संवाद को संबोधित कर रहे था, जहां उसने यह भी कहा, अगर इजरायल को पाकिस्तान से प्रतिरोध का सामना करना पड़ा, तो क्रूरता का अपराध बंद हो सकता है। पाकिस्तानी मी‎डिया के मुताबिक इस्माइल हानिये ने कहा है कि अगर पाकिस्तान इजरायल को चेतावनी देगा तभी गाजा में क्रूर अपराध बंद होंगे। इस्माइल हानिये ने पाकिस्तान को बहादुर देश बताया और कहा कि पाकिस्तान से इजरायल डरता है। 

लूट-पिट चुके कंगाल पाकिस्तान से हमास को आखिरी उम्मीद, कहा- PAK से डरता है  इजरायल - Hamas leader ask brave pakistan for help against israel war –  News18 हिंदी

ये भी जानिए...................

- इराक की सोरन यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में आग, 14 छात्रों की मौत

लूट-पिट चुके कंगाल पाकिस्तान से हमास को आखिरी उम्मीद, कहा- PAK से डरता है  इजरायल - Hamas leader ask brave pakistan for help against israel war –  News18 हिंदी

इजरायल पर आरोप लगाते हुए इस्माइल हानिये ने कहा कि वह ओस्लो समझौते का उल्लंघन कर रहा है। इजरायल की कार्रवाई के दौरान करीब 18,000 फिलिस्तीनियों की मौत और पवित्र स्थलों के साथ की गई बेअदबी अंतरराष्ट्रीय मानदंड़ों का उल्लंघन थी। हानिये ने कहा कि दुनिया भर में मुसलमानों के सबसे बड़े दुश्मन यहूदी हैं। फिलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इलाके में अबतक 17,177 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नागरिकों के लिए मानवीय सहायता के लिए एक बार फिर जॉर्डन किंग अबदुल्ला से बात की है। हानिये ने कहा, फिलिस्तीनियों को पाकिस्तान से बहुत उम्मीदें हैं और वे देश की ताकत को लेकर आश्वस्त है। 
लूट-पिट चुके कंगाल पाकिस्तान से हमास को आखिरी उम्मीद, कहा- PAK से डरता है  इजरायल - Hamas leader ask brave pakistan for help against israel war –  News18 हिंदी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag