- घोटालों के मास्टरमाइंड बच्चा राय के ठिकानों पर ईडी कर रही छापेमारी

घोटालों के मास्टरमाइंड बच्चा राय के ठिकानों पर ईडी कर रही छापेमारी


हाजीपुर । बिहार के वैशाली में ईडी द्वारा बच्चा राय के ‎ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। यह कार्रवाई सुबह से ही चल रही है। बच्चा राय ईडी द्वारा जब्त की गई संपत्ति पर ‎फिर से कब्जा करना शुरू कर दिया था। हालां‎‎कि ईडी की ओर से इस मामले में पु‎लिस में शिकायत भी की गई है। बच्चा राय के ‎ठिकानों पर अब ईडी की छापेमारी हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के वैशाली में शनिवार 09 दिसंबर की सुबह ईडी (ईडी) की टीम छापेमारी करने पहुंची।

ED raids on College and Residence of education mafia Bacha Rai mastermind  of the topper scam in Vaishali Bihar - टॉपर घोटाला के मास्टमाइंड बच्चा राय  के ठिकानों पर ED की रेड;

शिक्षा माफिया बच्चा राय के स्कूल, कॉलेज, घर समेत कई ठिकानों पर ईडी की रेड हो रही है। यहां पर सुबह-सुबह छापेमारी से हड़कंप मच गया है। सुबह करीब 8.30 बजे से यह छापेमारी हो रही है। पुलिस की टीम और ईडी को मिलाकर लगभग 50 लोग छापेमारी में शामिल हैं। बता दें ‎कि बच्चा राय इंटर टॉपर घोटाले का मास्टरमाइंड है। पूरा मामला हाजीपुर के भगवानपुर प्रखंड का है। बच्चा राय 2016 में हुए बिहार बोर्ड के इंटर टॉपर घोटाले का मास्टरमाइंड है।

ED raids on College and Residence of education mafia Bacha Rai mastermind  of the topper scam in Vaishali Bihar - टॉपर घोटाला के मास्टमाइंड बच्चा राय  के ठिकानों पर ED की रेड; 

ये भी जानिए...................

- हिमंत सरकार ने दी असमिया मुसलमानों का सर्वे कराने की मंजूरी

ED raids on College and Residence of education mafia Bacha Rai mastermind  of the topper scam in Vaishali Bihar - टॉपर घोटाला के मास्टमाइंड बच्चा राय  के ठिकानों पर ED की रेड;

जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति को लेकर बच्चा राय की जमीन पर ईडी ने कब्जा कर लिया था। बाद में बच्चा राय ने ईडी द्वारा जब्त की गई संपत्ति पर धीरे-धीरे कब्जा करना शुरू कर दिया था। ईडी की ओर से इस मामले में थाने में शिकायत भी की गई है। ईडी के सहायक निदेशक राजीव रंजन ने भगवानपुर थाना में 24 नवंबर को आवेदन दिया है। इस मामले में 29 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह छापेमारी भगवानपुर के कीरतपुर राजारामपुर में हो रही है। बच्चा राय द्वारा ईडी की ओर से जब्त बिल्डिंग कब्जा कर ‎लिया था, ‎जिसको ईडी ने ‎फिर वापस अपने कब्जे में ले लिया गया है।
ED raids on College and Residence of education mafia Bacha Rai mastermind  of the topper scam in Vaishali Bihar - टॉपर घोटाला के मास्टमाइंड बच्चा राय  के ठिकानों पर ED की रेड;

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag