नई दिल्ली। इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति ने कहा है भारत को मध्यम आय वाला देश बनने के लिए करीब 6.67 से 8.34 लाख प्रति व्यक्ति आय का स्तर पाने के लिए सालाना 8 फ़ीसदी वार्षिक वृद्धि का लक्ष्य प्राप्त करन होगा। इसके बाद ही हम मध्य इकोनॉमी के देश बन सकेंगे।
इसके लिए अभी 16 से 18 साल का समय लगेगा। सरकार एक और कह रही है, कि भारत की इकोनॉमी सबसे तेज बढ़ती हुई इकोनामी है। ऐसे समय पर इंफोसिस के नारायण मूर्ति का यह कहना की 1.92 लाख प्रति व्यक्ति आय के साथ हम अभी भी गरीब देश की सूची में शामिल है। मध्यम आय वाला देश बनने के लिए हमें 16 से 18 साल इंतजार करना पड़ सकता है। इससे सरकार के दावे पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं।