- तिब्बतियों के मानवाधिका हनन रोकने का काम कर रहा भारत तिब्बत सहयोग मंच: मुद्गल

तिब्बतियों के मानवाधिका हनन रोकने का काम कर रहा भारत तिब्बत सहयोग मंच: मुद्गल


- वूलन मार्केट में पहुंचे मंच की युवा इकाई के नेताओं ने की तिब्बतियों से की भेंट
भिण्ड। भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा विभाग ने अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के रोज शहर के वूलन मार्केट में तिब्बती नागरिकों के बीच पहुंचकर अतिक्रमणकारी आक्रांता चीन द्वारा उन पर किए जा रहे अत्याचारों के विरोध में अपना समर्थन दिया। जिसमें मंच की युवा इकाई ने उनका समर्थन करने के साथ साथ भारत सरकार का संपूर्ण सहयोग दिलाए जाने का आश्वासन दिया। 
    ज्ञात हो कि शहर के मेला परिसर में इन दिनों तिब्बती समुदाय के द्वारा वूलन मार्केट लगाया गया है। जिसमें उनकी संस्कृति की झलक दिखाई देती है। रविवार के रोज अंतराष्ट्रीय मनवाधिकार दिवस के अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा विभाग के सदस्य मेला परिसर में वूलन मार्केट पहुंचे। जहां तिब्बती समुदाय के बीच उनके मानवाधिकारों के हनन को लेकर चीनी नीति के खिलाफ मंच के कार्यकर्ताओं ने संगोष्ठी आयोजित की। इस अवसर पर मंच के युवा विभाग राष्ट्रीय महामंत्री अर्पित मुदगल ने कहा चीन कि चीन की मानव अधिकारों के खिलाफ की जा रही हरकतों से दुनिया परेशान हो चुकी है। चीन ने जहां तिब्बत पर जबरन कब्जा किया है वहीं चीन की अतिक्रमणकारी नीति से उसके पड़ोसी देश भी परेशान है। कोविड जैसी महामारी फैला कर विश्व को घोर संकट में डालना भी चीन का सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा रहा है। चीन विस्तारवादी नीतियों के चलते तिब्बत पर जबरन कब्जा कर उनके नागरिकों पर मानवाधिकारों का हनन लगातार कर रहा है, चीन की दादागिरी के खिलाफ अब विश्व के महाशक्तियों को विचार करना होगा तथा पीड़ित राष्ट्रों की मदद करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र संघ में अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार का पालन करने के लिये मानवाधिकार समूहों को एकजुटता सख्त आवाज बुलंद करने की जरूरत है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा विभाग के अध्यक्ष डॉ कौशल शर्मा ने की तथा संचालन उपाध्यक्ष राघव राठौर ने किया। इस अवसर पर तिब्बती मार्किट के अध्यक्ष तेनजिन शाक्या, नमखा नीमा, छोसम तुपतिन, तेनजिन छोकडु, नुरक सिरिंग, सोनम सोल्मो, टेन्विन एवोंग, टेन्नि थापके, छेदीन नमगिल सहित अन्य तिब्बत समाज के लोग मौजूद रहे। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag