भिण्ड। ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम परसोना में घर के बाहर लगी लेजर को एक युवक ने काट लिया, जिसके बाद तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार अरुण पुत्र रामवीर भदौरिया निवासी परसोना ने बताया कि 9 दिसम्बर दोपहर 2.30 बजे घर के बाहर उसकी पानी की लेजम डली थी, जिसे उसी मोहल्ला निवासी कल्लू, संतोष, रामू ने काट दी, और झगड़ा करने लगे। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।