कराची। हाल ही में भाजपा को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिली है। जिसके चर्चे दुनिया के कई देशों में हो रहे हैं। पाकिस्तान भी इससे अछूता नहीं है। पाक के जानकारों ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारत दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे। अमेरिका में बसे पाकिस्तानी मूल के बिजनेसमैन और राजनीति के जानकारी साजिद तरार ने भी इस जीत पर प्रतिक्रिया दी है। तरार ने एक शो में इस बात पर हैरानी जताई है कि किस तरह से पीएम मोदी भारत की राजनीति में मजबूत होते जा रहे हैं। उनकी मानें तो आने वाली सदी भारत की है और पीएम मोदी की अगुवाई में देश तेजी से तरक्की के रास्ते पर है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और जल्द ही टॉप3 में आएगा। पाकिस्तानी जर्नलिस्ट कमर चीमा के शो पर साजिद तरार ने भारत की तीन सफलताओं के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सफल विदेशी दौरे, चंद्रयान, ग्लोबल साउथ का आगे बढ़ना, ये सबकुछ भारत को एक मजबूत वैश्विक शक्ति के तौर पर आगे बढ़ा रहा है। तरार की मानें तो मोदी है तो मुमकिन है, वाकई सच होने लगा है। पाकिस्तानी जर्नलिस्ट कमर चीमा के शो पर साजिद तरार से इस बारे में सवाल पूछा गया था। साजिद ने कहा, पीएम मोदी की अगुवाई में भारत टॉप 5 ग्लोबल पावर्स में एक देश के तौर पर सामने आ रहा है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर वापसी करेंगे। उनकी देश की राजनीति पर मजबूत पकड़ है। वहीं विपक्ष असंगठित है और कोई भी ऐसा नेता नहीं है
जो पीएम मोदी को चुनौती दे सके। तरार ने आगे कहा कि इसका पूरा श्रेय पीएम मोदी को जाता है जिन्होंने अकेले दम पर ही भारत को अगले स्तर पर पहुंचा दिया।तरार की मानें तो भारत की सफलता की सबसे बड़ी सफलता एक गंभीर शासन का होना है। भारत की तरक्की की सबसे बड़ी वजह है कि पीएम मोदी जैसा राष्ट्रवादी नेता उसकी अगुवाई कर रहा है और वह आगे भी लीड करेंगे। तरार ने हाल ही में दुबई में हुए कोप28 का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत का जिस तरह से पीएम मोदी ने यहां पर नेतृत्व किया, वह देखने वाला था।
तरार ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की उस टिप्पणी की तरफ भी ध्यान दिलाया जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका अब सुपरपावर नहीं है। तरार का कहना था कि भारत अब क्षेत्रीय ताकत से कहीं ज्यादा आगे बढ़ गया है। तरार का कहना है कि पाकिस्तान का मीडिया भारत की तरक्की की बात ही नहीं करता है। अगर वहां लोग हिंदुओं से इतनी नफरत है तो फिर वह बॉलीवुड की फिल्में क्यों देखते हैं। तरार ने बताया कि पाकिस्तान भारत से 100 साल पीछे चला गया है। भारत में 1300 यूनिवर्सिटीज हैं लेकिन पाकिस्तान में टूटे-फूटे 200 विश्वविद्यालय हैं। तरार के मुताबिक भारत के बायकॉट से पाकिस्तान को कोई फायदा नहीं होने वाला है।