- पीएम मोदी ने भारतीय राजनीति को बदल दिया हैं, कांग्रेस इस बात को समझ ले :  नड्डा

पीएम मोदी ने भारतीय राजनीति को बदल दिया हैं, कांग्रेस इस बात को समझ ले :  नड्डा


नई दिल्ली । तीन राज्यों में मिली चुनावी जीत के बाद भाजपा का उत्साह चरम पर हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। बिलासपुर में नड्डा के अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर नड्डा ने कहा कि 3 राज्यों की हमारी इस जीत ने तथाकथित राजनीति पंडितों को भी स्तब्ध किया है। क्योंकि वहां राजनीति के गणित को पहचान नहीं पाते, राजनीति की गहराइयों को जान नहीं पाते। वहां समझ नहीं पाते कि ये कैसे हो गया। नड्डा ने कहा कि वर्तमान समय में राजनीति करने के अर्थ बदल चुके हैं। कांग्रेस के लोग इस जल्दी समझ लें, तब अच्छा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने राजनीति की संस्कृति बदल दी है।

नड्डा की तारीफ, कार्यकर्ताओं को दिया टास्क और कांग्रेस को नसीहत... PM मोदी  के संबोधन की बड़ी बातें - Praise of Nadda task given to bjp workers and  advice to Congress big

 

 मोदी जी ने कहा है कि जो कहा था, वहां किया है और जो नहीं कहा था, वहां भी करके दिया है। उन्होंने कहा कि आज के समय में जनता रिपोर्ट कार्ड की राजनीति पर विश्वास करती है। अब दुनिया में ये साबित हो गया है कि मोदी की गारंटी, गारंटी पूरा होने की भी गारंटी है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने हर घर तक नल से जल पहुंचाया है। मुझे खुशी है कि नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने मुझे स्वास्थ्य मंत्री बनाया। उसके बाद हम लोगों ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ योजना आयुष्मान भारत योजना शुरू की। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश के 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। अब भारत में अति गरीबी 1 प्रतिशत से भी कम रह गई है। ये है मोदी जी की गारंटी।

ये भी जानिए...................

नड्डा की तारीफ, कार्यकर्ताओं को दिया टास्क और कांग्रेस को नसीहत... PM मोदी  के संबोधन की बड़ी बातें - Praise of Nadda task given to bjp workers and  advice to Congress big

- संसद सुरक्षा उल्लंघन मामला: आरोपियों का संसद के अंदर आत्मदाह का था प्लान

नड्डा ने कहा कि नारी शक्ति वंदन विधेयक के माध्यम से महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम मोदी जी ने किया है। 2027 में जब हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने पर यहां विधानसभा में 33 प्रतिशत बहनें होंगी और 2029 में संसद में भी 33 प्रतिशत महिलाएं होंगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने हिमाचल को हमेशा अपना समझा है। जब यहां आपदा आई, तब मोदी जी के निर्देश पर हम यहां आए थे। 10 जुलाई को हमने 180 करोड़ रुपये की पहली किस्त यहां दी और फिर 20 जुलाई को भी 180 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त हिमाचल के लिए दी गई। नड्डा ने कहा कि अभी 4 दिन पहले 633 करोड़ रुपये हिमाचल को दिए गए हैं। हिमाचल में सिर्फ राहत के रूप में 1,782 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी गई। 11 हजार घर बनाने के लिए 2,500 करोड़ रुपये अलग से हिमाचल प्रदेश सरकार को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता हमारे लिए गरीब जनता की सेवा करने और उस गरीब को ताकत देने का माध्यम है। 

 

नड्डा की तारीफ, कार्यकर्ताओं को दिया टास्क और कांग्रेस को नसीहत... PM मोदी  के संबोधन की बड़ी बातें - Praise of Nadda task given to bjp workers and  advice to Congress big

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag