- अशनीर ग्रोवर को शेयर लेनदेन रोकने से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार

अशनीर ग्रोवर को शेयर लेनदेन रोकने से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार


नई दिल्ली । दिल्ली हाई कोर्ट ने डिजिटल भुगतान ऐप भारतपे के पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर को कंपनी के सह-संस्थापक शाश्वत नकरानी द्वारा बेचे गए शेयरों की बिक्री, हस्तांतरण या कोई तीसरा पक्ष अधिकार देने पर रोक लगाने से इनकार कर ‎दिया। हालांकि कोर्ट ने यह निर्देश दिया कि अगर ग्रोवर इन शेयरों के हस्तांतरण या देने का फैसला करते हैं तो उन्हें इस लेनदेन की पूर्व-सूचना अदालत को देनी होगी।

अशनीर ग्रोवर को शेयर लेनदेन से रोकने से दिल्ली उच्च न्यायालय का इनकार - delhi  high court refuses to stop ashneer grover from share transactions

ये भी जानिए...................

- सरकार ने एनएलसी इंडिया को कोयला ब्लॉक आवंटित किया

अशनीर ग्रोवर को शेयर लेनदेन से रोकने से दिल्ली उच्च न्यायालय का इनकार - delhi  high court refuses to stop ashneer grover from share transactions

 इसके साथ ही न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने नकरानी की तरफ से दायर अर्जी पर कोई अंतरिम रोक लगाने से असहमति जताई। इसमें ग्रोवर को शेयरों की बिक्री, हस्तांतरण से रोकने की मांग की गई थी। नकरानी ने अपनी अर्जी में कहा था कि जुलाई, 2018 में ग्रोवर के साथ हुआ मौखिक समझौता कानून एवं अनुबंध के प्रावधानों पर खरा नहीं उतरता है। यह समझौता रिसिएलेंट इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड (आरआईपीएल) के 2,447 शेयरों से संबंधित है। नकरानी का कहना है कि इस समझौते में उन्हें ग्रोवर से नकदी या किसी अन्य रूप में कोई क्षतिपूर्ति नहीं मिली थी।


अशनीर ग्रोवर को शेयर लेनदेन से रोकने से दिल्ली उच्च न्यायालय का इनकार - delhi  high court refuses to stop ashneer grover from share transactions

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag