- नियम व कानून ताक पर रख दबंग ठेकेदार बिना परमिशन मिट्टी खोद कर रहे कंपनियों का भराव

नियम व कानून ताक पर रख दबंग ठेकेदार बिना परमिशन मिट्टी खोद कर रहे कंपनियों का भराव


- कंपनियां कुछ कुछ पैसों के लालच में बिना परमिशन वाली मिट्टी से करा रहे भराव
मालनपुर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर नगर में खनन माफिया अपनी दबंगई कर सरकारी जमीनों पर जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली लगाकर में सरकारी जमीन से मिट्टी की खुदाई कर कंपनियों भराव कर कमाई कर रहें है।जो की दिनदहाड़े बेखोप होकर सुबह शाम तक दबंग ठेकेदारों द्वारा मिट्टी खुदाई कर बेची जा रही है। लेकिन प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है। सूत्रों की माने तो जो दबंग दिन दहाड़े सरकारी जमीनों से मिट्टी खुदाई कर रहे हैं तो मतलब साफ है कि प्रशासन और ठेकेदार की मिली भगत होने से ही यह काम दिनदहाड़े बीना परमिशन लिए मिट्टी का खनन किया जा रहा है। कहीं औद्योगिक क्षेत्र की जमीन तो कहीं नगर परिषद की जमीन पर जेसीबी लगाकर कई बड़े-बड़े गड्डे कर खुदाई कर मिट्टी खनन कर कम्पनियों में बेच मोटी कमाई कर रहें हैं । खनन विभाग सब कुछ जानते हुए भी इसे रोकने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है। मिट्टी माफिया किसी नियम कानून और आचार संहिता की परवाह किए बगैर अवैध रूप से मिट्टी खनन करने में लगे हुए हैं। मालनपुर स्थित फायर ब्रिगेड के पीछे तो कही तिलोरी के पीछे करनोल के पीछे कई जगह मालनपुर मैं ताल के ताल बना दिए गए है।खुदाई इस कदर की गई है कि  समतल जगह को खुदाई कर कई तालाबों में तब्दील कर दिया गया है।
 लेकिन प्रशासन पर कोई असर नहीं है।
पते की बात तो यह है कि मालनपुर उद्योग छेत्र मैं कंपनिया 
बीना परमिशन बाली मिट्टियों को लेने के लिए तैयार केसे हो जाती हैं। क्या कुछ काम पैसों के लालच में कंपनिया कंपनिया खनन माफियाओं को पाल रही है।
लगातार फोन करने पर नहीं उठाते है फोन
श्री  भार्गव ऐ. के. वी. एन.अधिकारी
मौके पर लड़का भिजवाया है मैंने अपना वहां पर देखकर मैं उसमें कार्यवाही करवाऊंगा
यशवंत राठौड़ सी. एम. ओ नगरपरिषद मालनपुर

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag