नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कभी कभी बेरोजगारों के मन की बात भी कह देते हैं। उन्होंने हाल ही बड़ी सटीक बात कही है। राहुल ने देश में बढ़ती बेरोजगारी की तरफ सरकार का ध्यान खीचंने की कोशिश की है।राहुल गांधी का बयान इस वक्त चर्चाओं में हैं। उन्होंने संसद के घटनाक्रम पर कहा कि- सुरक्षा चूक ज़रूर हुई है, मगर इसके पीछे का कारण है देश का सबसे बड़ा मुद्दा... बेरोज़गारी। बीजेपी नेता लगातार इस पर सियासी वार कर रहे हैं।
लेकिन- अमोल शिंदे के परिवार को लेकर जो खबरें आ रही हैं, वे बताती हैं कि उनकी माली हालत बहुत खराब है, उनके पास चाय पत्ती भी खरीदने के पैसे नहीं हैं। यही नहीं, उन्हें कोई भी उधार के पैसे भी देने के लिए तैयार नहीं है। जाहिर है, राहुल गांधी ने सही कहा है कि....युवा हताश हैं- हमें इस मुद्दे पर फोकस करना है, युवाओं को नौकरी देनी है। सुरक्षा चूक ज़रूर हुई है, मगर इसके पीछे का कारण है देश का सबसे बड़ा मुद्दा- बेरोज़गारी। इस पर रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का कहना है कि राहुल गांधी ने ये क्या ग़लत कह दिया कि संसद सुरक्षा में हुई चूक के पीछे सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी है। 10 साल में 20 करोड़ को नौकरी देनी थी, दी केवल 7 लाख को।