लखनऊ,। लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग अस्पताल के ओटी (ऑपरेशन थियेटर) में लगी। घटना में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मरीज बताए जा रहे हैं, जिसमें एक महिला और एक बच्चा शामिल है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गईं, जिन्होंने कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया। मामले में यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि पीजीआई में आग लगने की घटना सोमवार दोपहर 1 बजे के करीब हुई। आग से ऑपरेशन थियेटर और बिल्डिंग के अंदर धुआं भर गया। आनन-फानन मरीजों, कर्मचारियों और तीमारदारों को निकालने का काम शुरू हुआ। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। पीजीआई प्रशासन का कहना है कि अब कोई भी अंदर नहीं फंसा है सभी को निकाल लिया गया है। उधर, पीजीआई में आग लगने की खबर मिलते ही डीआईजी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी सामने आ रही है।
मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पीजीआई में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अस्पताल में आग लगने के कारणों की उच्चस्तरीय जांच होगी। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) को मौके पर भेजा गया है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के परिजनों के साथ सरकार खड़ी है। हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।