-
देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत बदली
- ब्रेंट क्रू़ड 1.40 डॉलर बढ़कर 77.95 डॉलर प्रति बैरल नई दिल्ली । वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हल्की तेजी देखी जा रही है। हालांकि डब्ल्यूटीआई क्रूड हरे निशान में रहने के बावजूद बेहद सपाट स्तर पर बना हुआ है। मंगलवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड 72.52 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। वहीं ब्रेंट क्रू़ड 1.40 डॉलर बढ़कर 77.95 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 55 पैसे और डीजल 53 पैसे महंगा हो गया है। राजस्थान में पेट्रोल 47 पैसे और डीजल 43 पैसे महंगा हुआ है। इसी तरह उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, गुजरात और गोवा में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की गई है। वहीं महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल 35 पैसे सस्ता हो गया है।
पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 46 और डीजल 45 पैसे सस्ता हो गया है। पंजाब, मिजोरम, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में हल्की गिरावट दिख रही है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में 96.44 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!