- जाति आधारित जनगणना पर सभी से बात कर फैसला होगा: शिंदे

जाति आधारित जनगणना पर सभी से बात कर फैसला होगा: शिंदे


मुंबई । महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जाति आधारित जनगणना पर उचित निर्णय समाज के सभी वर्गों की राय जानने और लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।पूरे देश में जाति आधारित जनगणना को लेकर लगातार बहस छिड़ी हुई है। विपक्षी पार्टियां लगातार जनगणना कराने की मांग कर रही हैं। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने साफ कह दिया है

Caste Census In Maharashtra: जाति जनगणना पर फैसला समाज के सभी वर्गों की राय  लेने के बाद ही होगा: सीएम एकनाथ शिंदे - Decision on caste census after  taking opinion of all

कि समाज के सभी वर्गों की राय लेने के बाद मामले में फैसला लिया जाएगा। सीएम शिंदे रेशमीबाग इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक केबी हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक एमएस गोलवलकर के स्मारकों पर गए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना पर उचित निर्णय समाज के सभी वर्गों की राय जानने और लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा।

ये भी जानिए...........

Caste Census In Maharashtra: जाति जनगणना पर फैसला समाज के सभी वर्गों की राय  लेने के बाद ही होगा: सीएम एकनाथ शिंदे - Decision on caste census after  taking opinion of all

- अटल पेंशन योजना के प्रारुप में फिलहाल कोई बदलाव नहीं

गौरतलब है, आरएसएस पदाधिकारी श्रीधर गाडगे ने कहा था कि कोई जाति आधारित जनगणना नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सवाल किया था कि इससे क्या हासिल होगा। उन्होंने कहा था कि इस तरह की कवायद से कुछ लोगों को राजनीतिक रूप से फायदा हो सकता है, क्योंकि इससे यह आंकड़ा मिलेगा कि किसी निश्चित जाति की आबादी कितनी है, लेकिन यह सामाजिक रूप से और राष्ट्रीय एकता के लिहाज से अच्छा नहीं है। बता दें, कांग्रेस देशव्यापी जातिगत जनगणना के पक्ष में है। 

Caste Census In Maharashtra: जाति जनगणना पर फैसला समाज के सभी वर्गों की राय  लेने के बाद ही होगा: सीएम एकनाथ शिंदे - Decision on caste census after  taking opinion of all

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag