- बगैर टिकट एक लाख 95 हजार यात्रियों पर कार्रवाई

बगैर टिकट एक लाख 95 हजार यात्रियों पर कार्रवाई


रेलवे ने वसूला 13 करोड़ रुपये से ज्यादा जुर्माना 


 भोपाल । बीते नवंबर महीने में पश्चिम मध्य रेल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा ने बगैर टिकट ट्रेन में यात्रा करने वाले एक लाख 95 हजार यात्रियों पर कार्रवाई की गई। इतना ही नहीं, यात्रियों से लगभग 13 करोड़ 38 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। रेलवे बोर्ड द्वारा पमरे को 11 करोड़ 51 लाख रुपये लक्ष्य निर्धारित किया गया था। पश्चिम मध्य रेल द्वारा इस लक्ष्य को पार करते हुए 16 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित किया। मुख्यालय सीसीएम स्काड द्वारा टिकट जांच अभियान से बिना टिकट, अनबुक्ड लगेज, अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 4 हजार 100 से प्रकरण से रेलवे ने 27 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है। जबलपुर मंडल के टिकट निरीक्षकों ने लगभग 71 हजार प्रकरण में 5 करोड़ 25 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।

बेटिकट यात्रियों ने कराई रेल्वे की बल्ले-बल्ले, महज 15 दिन में जुर्माने के  तौर पर वसूले करोड़ों रुपये Railways earns crores of rupees from ticket  passengers in just 15 days

ये भी जानिए...................

बेटिकट यात्रियों ने कराई रेल्वे की बल्ले-बल्ले, महज 15 दिन में जुर्माने के  तौर पर वसूले करोड़ों रुपये Railways earns crores of rupees from ticket  passengers in just 15 days

- लोस चुनाव: मतदाता सूची 6 जनवरी से होगी तैयार

भोपाल मंडल में 77 हजार से अधिक प्रकरण में 4 करोड़ 95 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है, तो कोटा मंडल में 43 हजार से अधिक प्रकरण में रेलवे ने 2 करोड़ 90 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है। रेलवे ने रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन का कामटी रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 11754/11753 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन-रीवा एक्सप्रेस 21 दिसंबर से कामटी रेलवे स्टेशन पर ठहरना प्रारंभ हो चुकी है। रेलवे ने यह निर्णय यात्रियों सुविधाओं के मददेनजर लिया गया है।

बेटिकट यात्रियों ने कराई रेल्वे की बल्ले-बल्ले, महज 15 दिन में जुर्माने के  तौर पर वसूले करोड़ों रुपये Railways earns crores of rupees from ticket  passengers in just 15 days

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag