- मॉडल टॉउन में आतिशी का औचक निरीक्षण

मॉडल टॉउन में आतिशी का औचक निरीक्षण


नई दिल्ली । दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि जल बोर्ड का काम लोगों को साफ पानी और बेहतर सीवर व्यवस्था मुहैया करवाना है। अगर अधिकारी जनता के प्रति अपनी ये जfम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं तो एक्शन के लिए तैयार रहें। जल मंत्री ने लोगों से वादा किया कि चाहे कितनी भी बाधाएं आ जाएं, जब तक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम हैं, जनता का काम नहीं रुकेगा। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का औचक निरीक्षण जारी है। सीवर की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आतिशी लगातार निरीक्षण अभियान में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार को मॉडल टॉउन विधानसभा क्षेत्र में चंद्रावल गांव के कई हिस्सों में जाकर निरीक्षण किया। जलमंत्री आतिशी ने इस दौरान सीवर की बदहाल हालत देख अधिकारियों को फटकार भी लगाई, साथ ही लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

अशोक विहार में आतिशी का औचक निरीक्षण, सीवर की शिकायतों पर अधिकारियों को  लगाई फटकार | Atishi surprised inspection in Ashok Vihar officials  reprimanded on sewer complaints | TV9 Bharatvarsh

 

 जल मंत्री ने ग्राउंड जीरो पर निरीक्षण के दौरान लोगों से बातचीत की। लोगों ने कहा कि सफाई न होने से सीवर ओवरफ्लो रहता है और गलियों में पानी गंदा पानी भर जाता है। ऐसे में लोगों की आवाजाही भी मुश्किल हो जाती है। लोगों ने ये भी कहा कि उन्होंने अपनी समस्याएं कई बार अधिकारियों के सामने रखीं लेकिन सबने अनसुना कर दिया। इससे हालात खराब हो गये। आम जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जलमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार में लापरवाही की कोई जगह नहीं है।

अशोक विहार में आतिशी का औचक निरीक्षण, सीवर की शिकायतों पर अधिकारियों को  लगाई फटकार | Atishi surprised inspection in Ashok Vihar officials  reprimanded on sewer complaints | TV9 Bharatvarsh

ये भी जानिए...................

- हल्के में न लें खांसी-जुकाम दिल्ली-एनसीआर में पैर पसार रहा कोरोना

 अधिकारियों को हमेशा जनता के प्रति जबाबदेह होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी लापरवाही दिखाते हैं तो अपने खिलाफ कड़े एक्शन के लिये तैयार रहें। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को हर संभव समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जल मंत्री ने पाया कि यहां की कई गलियों में सीवर का पानी बह रहा था। इससे गलियां की सड़कें खराब हो चुकी थीं। इस बाबत उन्होंने अधिकारियों की कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि सप्ताह भर के भीतर इलाक़े की सीवर लाइनों को साफ करवाया जाए और इसकी रिपोर्ट उन्हें सौंपी जाए
अशोक विहार में आतिशी का औचक निरीक्षण, सीवर की शिकायतों पर अधिकारियों को  लगाई फटकार | Atishi surprised inspection in Ashok Vihar officials  reprimanded on sewer complaints | TV9 Bharatvarsh

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag