नई दिल्ली । दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि जल बोर्ड का काम लोगों को साफ पानी और बेहतर सीवर व्यवस्था मुहैया करवाना है। अगर अधिकारी जनता के प्रति अपनी ये जfम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं तो एक्शन के लिए तैयार रहें। जल मंत्री ने लोगों से वादा किया कि चाहे कितनी भी बाधाएं आ जाएं, जब तक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम हैं, जनता का काम नहीं रुकेगा। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का औचक निरीक्षण जारी है। सीवर की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आतिशी लगातार निरीक्षण अभियान में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार को मॉडल टॉउन विधानसभा क्षेत्र में चंद्रावल गांव के कई हिस्सों में जाकर निरीक्षण किया। जलमंत्री आतिशी ने इस दौरान सीवर की बदहाल हालत देख अधिकारियों को फटकार भी लगाई, साथ ही लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जल मंत्री ने ग्राउंड जीरो पर निरीक्षण के दौरान लोगों से बातचीत की। लोगों ने कहा कि सफाई न होने से सीवर ओवरफ्लो रहता है और गलियों में पानी गंदा पानी भर जाता है। ऐसे में लोगों की आवाजाही भी मुश्किल हो जाती है। लोगों ने ये भी कहा कि उन्होंने अपनी समस्याएं कई बार अधिकारियों के सामने रखीं लेकिन सबने अनसुना कर दिया। इससे हालात खराब हो गये। आम जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जलमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार में लापरवाही की कोई जगह नहीं है।
अधिकारियों को हमेशा जनता के प्रति जबाबदेह होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी लापरवाही दिखाते हैं तो अपने खिलाफ कड़े एक्शन के लिये तैयार रहें। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को हर संभव समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जल मंत्री ने पाया कि यहां की कई गलियों में सीवर का पानी बह रहा था। इससे गलियां की सड़कें खराब हो चुकी थीं। इस बाबत उन्होंने अधिकारियों की कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि सप्ताह भर के भीतर इलाक़े की सीवर लाइनों को साफ करवाया जाए और इसकी रिपोर्ट उन्हें सौंपी जाए