इंदौर । मध्य प्रदेश की इंदौर हाईकोर्ट में गोलियों की ठांय-ठांय से शहर में सनसनी मचा गई। सड़क से जा रहे लोग इस असली हमला समझकर डर गए। जबकि हाईकोर्ट में मॉक ड्रिल की जा रही थी। वहीं हाईकोर्ट में पुलिस, फायर सहित बीडीएस की टीम भी मौजूद रही।
दरअसल, इंदौर हाई कोर्ट में बीडीएस ने सुरक्षा को परखने और आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की गई। इसमें लाइव घटना क्रम को क्रियान्वित किया गया। जिसमें वारदात में गोली लगने से घायल हुआ एक व्यक्ति नीचे गिरा पड़ा है। इस बीच एम्बुलेंस, वकील और न्यायिक कर्मचारी, सभी जान बचाने की कवायद में एक जगह जमा है। साथ ही बम डिफ्यूज के साथी सुरक्षा कर्मियों ने हैरतअंगेज रूप से सुरक्षा घेरा बनाया। भारी संख्या में पुलिसकर्मी की मौजूदगी उन्हें सुरक्षा का भी भरोसा दिला रही है। बतादें कि, समय समय पर सुरक्षा को लेकर मॉकडील की जाती है।