नरसिंहपुर । मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश बोहरे के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय बधिरता नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम जिले की समस्त नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम, आशा सुपरवाईजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण केन्द्र नरसिंहपुर एवं सिविल अस्पताल गाडरवारा में सम्पन्न हुआ।
राष्ट्रीय बधिरता नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम के अंतर्गत श्रवण संबंधी बीमारियों का सही समय पर पहचान कर बधिरता को प्रारंभिक उपचार हेयरिंग एंड स्पीच थेरेपी एवं ऑपरेशन के माध्यम से कैसे रोका जा सकता है, इससे होने वाली दिव्यांगता को 50 प्रतिशत कम किया जा सकता है। इस संबंध में व्यापक जानकारी मास्टर ट्रेनर ईएनटी चिकित्सक गाडरवारा डॉ. रेखा वर्मा, डॉ. कमलेश ठाकुर, डॉ. शुभेन्द्र झारिया, डॉ. आकांक्षा भनारिया, डॉ. रिम्पी ठाकुर एवं राकेश लोधी आडियोलॉजिस्ट के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कियाग या।प्रशिक्षण में सीएमएचओ डॉ. बोहरे ने राष्ट्रीय बधिरता नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम के बारे में व्यापक प्रचार- प्रसार करने और प्रशिक्षुओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान प्रमाण पत्र वितरित किए गए।