- गेरुआ हिजाब पहनने पर युवती को हिंदू ठहराया

गेरुआ हिजाब पहनने पर युवती को हिंदू ठहराया

  • - परिवार ने नाता तोड़ा


  • कानपुर । कानपुर की एक युवती गेरुआ हिजाब पहनकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में मदद मांगने के लिए गई थी। युवती के गेरुआ वस्त्र पहनने पर शहर काजी नाराज हो गए। उन्होंने उससे कहा कि अब तुम हिंदू हो गई हो। वहीं जाओ और उनसे मदद मांगो। वही तुम्हारा खर्च उठाएंगे। 
     हिजाब प्रतिबंध: पूरे कर्नाटक में तनाव गहराया, मुस्लिम छात्रों से  धक्का-मुक्की की गई

 

युवती के परिवार ने भी उससे अपना नाता तोड़ लिया है। युवती ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसमें आरोप लगाया गया है, कि घर वालों ने उसका सामान छीन लिया है। अब खाना भी नहीं दे रहे हैं। वहीं शहर काजी ने इस तरह के आरोप को गलत ठहराते हुए कहा, कि उनका इस मामले में कोई लेना-देना नहीं है। मुस्लिम लड़की ने जो वीडियो जारी किया है। उसमें उसने आरोप लगाया है कि वह मां के साथ रहती है। भाई उसे मारते पीटते हैं। पिता जो 

ये भी जानिए.................

हिजाब प्रतिबंध: पूरे कर्नाटक में तनाव गहराया, मुस्लिम छात्रों से  धक्का-मुक्की की गई

- हेमंत सोरेन दोषी नहीं है तो ईडी के सामने जाएं : अर्जुन मुंडा

जेवर और रुपए छोड़कर गए थे। उसे भाई ने छीन लिया है। घर भी अपने नाम कर लिया है। युवती इस बात की शिकायत लेकर शहर काजी के पास गई थी। पिछले दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनता दरबार में गेरुआ हिजाब पहनकर चली गई थी। इससे शहर काजी नाराज हो गए,और उन्होंने फैसला करने से भी मना कर दिया है। 

हिजाब प्रतिबंध: पूरे कर्नाटक में तनाव गहराया, मुस्लिम छात्रों से  धक्का-मुक्की की गई

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag