मुरैना । िवकसित भारत संकल्प यात्रा” 26 दिसम्बर मंगलवार को मुरैना जिले के 7 विकासखण्डों के 14 ग्रामें में पहुँची। विकासखण्ड सबलगढ़ के ग्राम कैमारी, रामपहाड़ी, पहाडगढ़ विकासखण्ड के ग्राम बंधपुरा, भर्रा, कैलारस विकासखण्ड के ग्राम अर्रोदा, डमेजर, जौरा विकासखण्ड के ग्राम धमकन, सिघोरा, मुरैना विकासखण्ड के ग्राम लभनपुरा, गिरगोनी बित्तोली, अम्बाह विकासखण्ड के ग्राम बड़फरा, ग्राम बरेह, पोरसा विकासखण्ड के ग्राम धोर्रा और ग्राम सिलावली ”िवकसित भारत संकल्प यात्रा” पहुंची। इस दौरान केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की ग्रामीणजनों को जानकारी दी।
मुरैना विकासखण्ड के ग्राम लभनपुरा में पहुंची ”िवकसित भारत संकल्प यात्रा”िवकसित भारत संकल्प यात्रा” मंगलवार को मुरैना विकासखण्ड के ग्राम लभनपुरा में पहुंची। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हमीर सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य केशव सिंह, जनपद सीईओ मुरैना महावीर जाटव, एपीओ रविन्द्र सिंह तोमर, सरपंच, सचिव सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।