- एनिमल की कमाई के आंकड़े बिल्कुल सटीक: प्रणय रेड्डी वांगा

एनिमल की कमाई के आंकड़े बिल्कुल सटीक: प्रणय रेड्डी वांगा


मुंबई । संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। 26 दिन थिएटर्स में धमाल करने के बाद ये फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ का आंकड़ा पार करने की तरफ बढ़ रही है।  

एनिमल फिल्म ने 835 करोड़ की कमाई के आंकड़े को किया पार - Dainik Savera  Times | Hindi News Portal

इन दिनों फिल्मों की कमाई में एक और चीज का जिक्र बहुत होता है, कॉर्पोरेट बुकिंग का। इसके बाद क्या एनिमल की बॉक्स ऑफिस कमाई के आंकड़े एकदम सटीक हैं? फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के भाई, प्रणय रेड्डी वांगा ने दावा किया है कि उनकी फिल्म की कमाई के आंकड़े एकदम सटीक हैं। प्रणय ने कहा कि उनकी कंपनी इन आकड़ों में पारदर्शिता रखने को लेकर बहुत सीरियस है। प्रणय ने कहा, हमने ये जो भी आंकड़े अनाउंस किए हैं, एकदम सटीक हैं। आजकल लोग बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर इसलिए शक करते हैं क्योंकि बॉलीवुड में कॉर्पोरेट बुकिंग्स पर भरोसा करने का ट्रेंड चल पड़ा है। 

ये भी जानिए..................

एनिमल फिल्म ने 835 करोड़ की कमाई के आंकड़े को किया पार - Dainik Savera  Times | Hindi News Portal

- मिथिला की ओर से राम को सोने का धनुष-बाण अर्पित होगा

अपने इंटरव्यू में प्रणय ने इस शक की जड़ में आई किसी बॉलीवुड फिल्म का सीधा नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इशारा किया कि पिछले कुछ समय में आई कई बॉलीवुड फिल्मों के आंकड़ों में इस तरह का खेल हुआ है। एनिमल के दूसरे प्रोड्यूसर, टी सीरीज के भूषण कुमार ने भी अच्छे कलेक्शन दिखाने के लिए कॉर्पोरेट बुकिंग के ट्रेंड की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं है, मगर कॉर्पोरेट बुकिंग्स की वजह से फिल्मों की कमाई बढ़ी हुई दिखती है। भूषण ने बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में गड़बड़ी की बात पर कहा था, शायद कॉर्पोरेट बुकिंग के जरिए होता होगा। 
एनिमल फिल्म ने 835 करोड़ की कमाई के आंकड़े को किया पार - Dainik Savera  Times | Hindi News Portal

 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag