सोफिया। साल 2024 आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में साल 2024 से जुड़ी भविष्यवाणियों को लेकर बुल्गारिया की बाबा वेंगा को याद किया जा रहा है। उन्होंने कई भविष्यवाणियां की हैं। बुल्गारिया की बाबा वेंगा उनका जन्म 1911 में हुआ था और वह दोनों आंखों से देख नहीं सकती थीं। कहा जाता है कि अमेरिका में 9/11 के आतंकी हमले की भी उन्होंने एकदम सटीक भविष्यवाणी की थी। साल 2024 से जुड़ी भविष्यवाणियों के बारे में बाबा वेंगा की चर्चा हो रही है। बाबा वेंगा की मुताबिक एक बड़ा परिवर्तन होगा, जो आमतौर पर लंबी अवधि में होता है। लेकिन अगर यह जल्दी होता है तो भयानक प्राकृतिक आपदा देखने को मिल सकती है।
सूत्रों के मुताबिक साल 2024 में बाबा वेंगा की भविष्यवाणी रूसी राष्ट्रपति पुतिन के हत्या की कोशिश के बारे में कहती है। इससे पहले क्रेमलिन पर यूक्रेन की ओर से हमला हो चुका है। ऐसे में बाबा वेंगा की भविष्यवाणी पर यकीन किया जा सकता है। अक्टूबर में यह बात सामने आई थी कि रूस की सीक्रेट सर्विस अपने ही रैंक में एक कथित साजिश की जांच कर रही थीं। हालांकि खतरों के बीच पुतिन अगले साल फिर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं।बाबा वेंगा ने खतरनाक हथियारों से जुड़ी भविष्यवाणी भी की है। उनकी एक भविष्यवाणी के मुताबिक अगले साल एक बड़ा देश परमाणु टेस्ट कर सकता है। इसके अलावा उन्होंने यूरोप में आतंकी गतिविधि बढ़ने को लेकर चिंता जताई है। यूरोप में लगातार इस्लामिक कट्टरपंथी बढ़ रहे हैं। यूके की सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक इजरायल-हमास युद्ध के बाद से आतंकी हमलों का खतरा बढ़ा है।
बाबा वेंगा के मुताबिक साल 2024 एक बड़े आर्थिक संकट के रुप में देखा जाएगा। इसका असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि ऐसा कर्ज के स्तर में बढ़ोतरी, भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक शक्ति का पश्चिम से पूर्व की ओर जाने के कारण होगा।
साइबर हमलों में बढ़ोतरी की भी चेतावनी देते हुए बाबा वेंगा ने कहा है कि साल 2024 में पावर ग्रिड और जल ट्रीटमेंट प्लांट हैकर्स के निशाने पर होंगे। इससे उनकी सुरक्षा को खतरा होगा।बाबा वेंगा के मुताबिक साल 2024 में मेडिकल की फील्ड में कई महत्वपूर्ण खोज हो सकती है। अल्जाइमर और कैंसर जैसी बीमारियों की दवाइयां डेवलप हो सकती हैं।