नई दिल्ली। बिहार के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारियों के साथ बैठक की। नीतीश ने दिल्ली में जदयू नेताओं से मुलाकात की। राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों और प्रभारियों को नीतीश ने बुलाया था। इस दौरान हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष उनसे मिलने पहुंचे। सभी नेताओं के बीच बैठक हुई जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कई मंत्र नीतीश कुमार ने दिए।
जदयू की कमान थामने के बाद बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश पहले बार प्रदेश के जदयू नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। वहीं शनिवार को जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुंगेर सांसद ललन सिंह ने दिल्ली में नीतीश कुमार के आवास जाकर उनसे मुलाकात की है। बैठक को लेकर यूपी जदयू के प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि हर राज्य से जदयू के नेता पहुंचे और नीतीश कुमार से मुलाकात की। आगामी चुनाव को लेकर बातचीत हुई।