- विज्ञान की विधाए बच्चों के मानसिक विकास में प्रेरक : श्रीवास्तव

विज्ञान की विधाए बच्चों के मानसिक विकास में प्रेरक : श्रीवास्तव

 


भिण्ड। विद्यावती पब्लिक सेण्ट्रल स्कूल में विज्ञान के नवाचार दर्शाने हेतु साइन्स -ओ-पीडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधीश संजीव श्रीवास्तव उपस्थित रहे, उन्होने कहा कि छात्र/छात्राओं को सामान्य पाठ्क्रम के साथ-साथ विज्ञान के नवाचारों का ज्ञान बहुत आवश्यक है। जो भविष्य में उनमे नई सोच जाग्रत करेगाा कार्यक्रम में भारत सरकार के नीति आयोग के सहयोग से स्थापित अटल ट्रिंन्कलिंग लैव का शुभारम्भ भी किया गया इस अभिनव आयोजन में विद्यालयीन छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के विज्ञान से संम्बधित मॉडल, प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें सौर मण्डल, मानव कंकाल, के अलावा विद्यापुर एवं कार्बनिक खेती आगुन्तकों का विशेष आकर्षक रही इसके अलावा भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान से सम्बधित विभिन्न कार्यशील मॉडल विद्यार्थियों के साथ-2 जनसामान्य के ज्ञान बर्धन में प्रेरक रहे। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षक फूड जोन रहा  साथ ही विद्यालयीन छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुति भी की गई । इस अवसर पर संस्था संचालक अमित दुवे ने कहा कि हमारा विद्यालय एक्टिविटी आधारित विद्यालय है। जहाँ बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ प्रायोगिक ज्ञान भी कराया जाता है। जिसके माध्यम से  बच्चे नया सीखते है। अंत में सभी के प्रति आभार संस्था प्राचार्या श्रीमती निधि कुलकर्णी ने किया। कार्यक्रम में सांसद श्रीमती संध्या राय, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द नरवरिया, अटेर जनपद अध्यक्ष श्रीमती कमला श्री नारायण शर्मा समाज सेवी रमन मित्तल, डा. शैलेन्द्र सिंह परिहार,रविसेन जैन,श्रीमती आभा जैन,संजीव कांकर के अलावा काफी संस्था में शहर के गणमान्य छात्र/छात्राऐं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag