- बढ़ती मांग, घटती महंगाई से निर्यात के लिए अच्छा रहेगा नया साल

बढ़ती मांग, घटती महंगाई से निर्यात के लिए अच्छा रहेगा नया साल


नई दिल्ली । विकसित देशों में मुद्रास्फीति घटने, ब्याज दरें कम होने, वैश्विक मांग में धीरे-धीरे सुधार और अन्य कारकों से नया साल देश के निर्यात के लिए अच्छा रह सकता है। माना जा रहा है कि 224 में देश का कुल निर्यात 900 अरब डॉलर के आंकड़े से अ‎धिक हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि सेवा क्षेत्र का प्रदर्शन वस्तुओं की तुलना में बेहतर रहेगा।

मांग बढ़ने, महंगाई घटने से निर्यात के लिए अच्छा रहेगा नया साल - new year  will be good for exports due to increase in demand-mobile

 देश का कुल निर्यात 2024 में 900 अरब डॉलर से अधिक हो सकता है। इसके 2023 में 764 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। माना जा रहा है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिरता, लातिनी अमेरिका और अफ्रीका जैसे नए बाजारों पर ध्यान, मोबाइल और ताजा फल जैसी नई वस्तुओं, ई-कॉमर्स निर्यात को बढ़ावा, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से भी देश को निर्यात के मामले में नए साल में स्वस्थ वृद्धि दर्ज करने में मदद मिलेगी।

 

15 महीने के उच्च स्तर पर पहुंची खुदरा महंगाई दर, जुलाई में 7.44% रही रिटेल  इंफ्लेशन - retail inflation reached 15 month high retail inflation stood at  7 44 in july-mobile

भू-राजनीतिक दबाव और महामारी के बाद चीन के धीमे पुनरुद्धार सहित विभिन्न चुनौतियों के कारण इस वर्ष निर्यात पर असर पड़ने के बावजूद भारत के वस्तुओं और सेवाओं के निर्यातकों ने विकसित के साथ विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में अवसरों का लाभ उठाया। चालू वर्ष की शुरुआत निर्यात में गिरावट के साथ हुई। जून में निर्यात में 19 प्रतिशत की गिरावट आई। हालांकि, नवंबर, 2023 में निर्यात में गिरावट कम होकर 2.83 प्रतिशत रह गई।

सरकार अब इस दाम पर खरीद रही है प्‍याज, आने वाले दिनों में कम होगी महंगाई |  The Government Is Now Buying Onions At This Price Inflation Will Come Down  In The

ये भी जानिए......

- नये साल में शेयर बाजार में तेजी का ‎सिल‎सिला जारी रहेगा

 

 एक अधिकारी ने बताया कि वस्तुओं का निर्यात अक्टूबर में 6.21 प्रतिशत बढ़ा है और यह रुख 2024 में भी जारी रहने की उम्मीद है। 2024 में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनरी, वाहन और वाहन कलपुर्जों, उच्च प्रौद्योगिकी वाले उत्पाद, फार्मास्युटिकल्स, चिकित्सा और नैदानिक ​​​​उपकरणों का निर्यात 2024 में और आगे बढ़ने की संभावना है। विशेषज्ञों ने वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नए उत्पादों और नए गंतव्यों पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया है।
 duty on onion exports leaves pungent taste with onion growers traders |  प्याज पर निर्यात शुल्क से किसानों एवं व्यापारियों की बढ़ी मुश्किलें -  Farmer News: Government Schemes for Farmers ...

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag