- कण-कण और जन-जन का पुजारी हूं : पीएम मोदी

कण-कण और जन-जन का पुजारी हूं : पीएम मोदी


-महर्षि वाल्मीकि अंतररष्ट्रीय एयरपोर्ट व अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण 


नई दिल्ली  ।  मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या में शनिवार को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह भारत की मिट्टी के कण-कण और जन-जन के पुजारी हैं। महर्षि वाल्मीकि अंतररष्ट्रीय एयरपोर्ट व अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने के साथ मोदी ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की 15711.42 करोड़ रुपये की कुल 45 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

भारत के कण-कण और जन-जन का मैं पुजारी': बोले पीएम मोदी, अयोध्या में  स्टेशन-एयरपोर्ट का लोकार्पण - The News Creater

 


इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है, ऐसे में अयोध्यावासियों में ये उत्साह ये उमंग बहुत स्वाभाविक है। भारत की मिट्टी के कण कण और भारत के जन-जन का मैं पुजारी हूं और मैं भी आपकी तरह उतना ही उत्सुक हूं। हम सभी का यह उत्साह ये उमंग थोड़ी देर पहले अयोध्या की सडक़ों पर भी पूरी तरह नजर आ रहा, ऐसा लगता था कि पूरी अयोध्या नगरी ही सडक़ पर उतर आयी हो। ये प्यार ये आर्शीवाद के लिए मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

भारत के कण-कण और जन-जन का मैं पुजारी': बोले पीएम मोदी, अयोध्या में  स्टेशन-एयरपोर्ट का लोकार्पण - The News Creater

 

 


उन्होने कहा कि अयोध्या का नया विकास नये अध्याय का सृजन कर रहा है तथा आज का दिन देश के इतिहास में 30 दिसम्बर की ये तारीक बहुत ही ऐतिहासिक रही है। आज के ही दिन साल 1943 में नेता सुभाष चन्द्र बोस ने अण्डमान में झंडा फहराकर भारत की आजादी का जयघोष किया था। आजादी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर आज हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे है।
आज विकसित भारत के निर्माण को अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा देंगे आज यहां 15 हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यो का शिलान्यास/लोकार्पण हुआ। आधुनिक अयोध्या को देश के नक्शे पर फिर से गौरव के साथ स्थापित करेंगे। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच यह कार्य अयोध्यावासियों के अथक परिश्रम का परिणाम है मैं सभी अयोध्या वासियों को इन परियोजनाओं के लिए अनेक अनेक बधाई देता हूं।
पीएम मोदी ने कहा ‘‘ अयोध्या धाम एयरपोटर् और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला है।

 

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Breaking News in Hindi,Lok Dastak

ये भी जानिए.......

- राजस्थान : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 22 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन

 मुझे खुशी है कि अयोध्या एयरपोटर् का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है, महर्षि वाल्मीकि ने हमें रामायण के माध्यम से प्रभु श्री राम के कृतित्व एवं चरित्र से परिचय करवाया। मकर संक्रांति के दिन से पूरे देश के छोटे-मोटे सब तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता का एक बहुत बड़ा अभियान चलाया जाना चाहिए। हर मंदिर हिंदुस्तान के हर कोने में हमें उसकी सफाई का बयान मकर संक्रांति 14 जनवरी से 22 जनवरी तक हमें चलना चाहिए।

 

भारत के कण-कण का पुजारी हूं'', PM मोदी ने राम मंदिर को लेकर हर हिंदुस्तानी  से की ये अपील - i am the priest of every particle of india modi-mobile


उन्होने कहा कि आजकल कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि मोदी की गारंटी में इतनी ताकत क्यों है। मोदी की गारंटी में इतनी ताकत इसलिए है क्योंकि मोदी जो कहता है वह करके देने के लिए जीवन खपा देता है मोदी की गारंटी पर आज देश को इसलिए भरोसा है क्योंकि मोदी जो गारंटी देता है उसे पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर देता है यह अयोध्या नगरी भी तो इसकी साक्षी है और मैं आज अयोध्या के लोगों को फिर से विश्वास दूंगा इस पवित्र धाम के विकास में हम कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।
भारत के कण-कण का पुजारी हूं'', PM मोदी ने राम मंदिर को लेकर हर हिंदुस्तानी  से की ये अपील - i am the priest of every particle of india modi-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag