- राहुल जैसा कप्तान मिलने से अपने को भाग्यशाली मानता हूं : लैंगर

राहुल जैसा कप्तान मिलने से अपने को भाग्यशाली मानता हूं : लैंगर


नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने बल्लेबाज केएल राहुल की जमकर तारीफ की है। लैंगर ने राहुल को अच्छा दिखने वाला खिलाड़ी बताया। राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान भी हैं। लैंगर ने कहा कि अपनी टीम के लिए राहुल जैसा कप्तान मिलने से भी वह अपने को भाग्यशाली मानते हैं। लैंगर ने कहा कि जब वह ऑस्ट्रेलियाई कोच तब भारतीय टीम के खिलाफ मैच में वह तब तक आराम नहीं करते थे जब तक कि राहुल आउट न हो जायें। साथ ही कहा कि राहुल जितने अच्छे दिखते हैं उनकी बल्लेबाजी भी उतनी ही अच्छी है।  

केएल राहुल कहते हैं, उम्मीद है कि हम अपने देश के लोगों के लिए विश्व कप  जीतने के क्षण को फिर से बना सकते हैं रहनुमा-ए-डेक्कन डेली

ये भी जानिए...........

- कांग्रेस नेता महेन्द्र ने किया अलाव जलवाने, कम्बल वितरण की मांग

केएल राहुल कहते हैं, उम्मीद है कि हम अपने देश के लोगों के लिए विश्व कप  जीतने के क्षण को फिर से बना सकते हैं रहनुमा-ए-डेक्कन डेली

लैंगर ने कहा कि राहुल स्पिन और गति से मुकाबले में भी समान रूप से अच्छे हैं। उनके पास काफी लंबा अनुभव भी है। वह मैदान के दोनों तरफ खेल सकते हैं। वह स्पिन और तेज गेंदबाजी को समान रुप से अच्छी तरह से खेलते हैं। मैं वास्तव में आभारी हूं कि मुझे ऐसा कप्तान मिला है। 
केएल राहुल कहते हैं, उम्मीद है कि हम अपने देश के लोगों के लिए विश्व कप  जीतने के क्षण को फिर से बना सकते हैं रहनुमा-ए-डेक्कन डेली

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag