नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने बल्लेबाज केएल राहुल की जमकर तारीफ की है। लैंगर ने राहुल को अच्छा दिखने वाला खिलाड़ी बताया। राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान भी हैं। लैंगर ने कहा कि अपनी टीम के लिए राहुल जैसा कप्तान मिलने से भी वह अपने को भाग्यशाली मानते हैं। लैंगर ने कहा कि जब वह ऑस्ट्रेलियाई कोच तब भारतीय टीम के खिलाफ मैच में वह तब तक आराम नहीं करते थे जब तक कि राहुल आउट न हो जायें। साथ ही कहा कि राहुल जितने अच्छे दिखते हैं उनकी बल्लेबाजी भी उतनी ही अच्छी है।
लैंगर ने कहा कि राहुल स्पिन और गति से मुकाबले में भी समान रूप से अच्छे हैं। उनके पास काफी लंबा अनुभव भी है। वह मैदान के दोनों तरफ खेल सकते हैं। वह स्पिन और तेज गेंदबाजी को समान रुप से अच्छी तरह से खेलते हैं। मैं वास्तव में आभारी हूं कि मुझे ऐसा कप्तान मिला है।